भारत और साउथ अफ्रीका का टी20 सीरीज 9 जून से शुरू होने जा रही है. बता दें कि इस सीरीज का लोग
काफी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली
स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच एक और मायने में खास हो जाता है. वह इसलिए क्योंकि
इस मैच में भारतीय टीम की कमान रिषभ पंत के हाथ में सौंप दी गयी है.

यह भी पढ़ें:Team India का मिस्ट्री गेंदबाज अचानक कहां चला गया, 7 तरह की फेंकता है गेंद

दरअसल बता दें, ऋषभ पंत को भारतीय टीम के
कप्तान की कमान बुधवार को ही सौंपी गयी है. ऐसा इसलिए किया गया है कि क्योंकि इस
सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान पहले केएल राहुल को बनाया गया था, लेकिन केएल राहुल चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद ऋषभ पंत को कप्तान
बनाने का फैसला लिया गया. वहीं आपको बता दें कि इस फैसले के बाद से जहां उनके फैंस
में खुशी की लहर है तों वहीं उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी सोशल मीडिया पर अपना
रिएक्शन दिया है.

View this post on Instagram

A post shared by Isha Negi (@ishanegi_)

यह भी पढ़ें:IND vs SA T20I: IPL में साथ मचाया धमाल, अब दोस्ती ताक पर रख एक दूसरे से भिड़ेंगे ये खिलाड़ी

ऋषभ पंत की इस कामयाबी से उनके फैंस से लेकर
घर परिवार वाले तक सभी बहुत खुश हैं और वहीं उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने अपनी
खुशी को एक्सप्रेस करते हुए, अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल स्टोरी शेयर की है. जिसमें
लिखा है कि वह थैंकफुल, ग्रेटफुल और ब्लैस्ड फील कर रही हैं. उनकी इस स्टोरी को
ऋषभ पंत के कप्तान बनने की खुशखबरी से जोड़ कर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:कार्तिक खेलेंगे, मलिक बैठेंगे, देखें IND vs SA 1st T20I की प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत और
ईशा नेगी काफी लंबे समय से एक दूसरे के नजदीक माने जा रहे हैं. कई बार दोनो को साथ
में स्पॉट भी किया गया है और तो और आईपीएल 2022 के दौरान भी ईशा नेगी दिल्ली
कैपिटल्स
के कई मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं. उस दौरान उनकी तस्वीरें और
रिएक्शन्स सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बने हुए थे.

यह भी पढ़ें:PAK vs WI ODI: बाबर आजम का शतक, विराट का रिकॉर्ड तोड़ दिलाई पाकिस्तान को जीत

ऋषभ
पंत की क्रिकेट की शिक्षा दीक्षा सबकुछ दिल्ली में ही कम्पलीट हुई है. वह दिल्ली
के तरफ से खेलते भी हैं. आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी हैं. वहीं बुधवार (8
जून) को उन्हें भारतीय टीम की कमान सौंप दी गयी है तो अब देखना होगा कि होने वाले
इस मैच में ऋषभ पंत किस स्ट्रैटजी के साथ भारतीय टीम को जीत दिलाने में सफल हो
सकेंगे.

यह भी पढ़ें:अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ चहल हासिल कर सकते हैं ये खिताब, परफॉर्मेंस करेगी तय