PAK vs WI 1st ODI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (Pakistan and West Indies) के बीच मुल्तान में बुधवार को पहला वनडे मुकाबला खेला गया. इस दौरान पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया.

इस मैच में मेजबान टीम ने 5 विकेट के अंतर से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने शे होप के शतक के दम पर पाकिस्तान के सामने 306 रनों का लक्ष्य रखा था. इस स्कोर को पाकिस्तान ने बाबर आजम और खुशदिल शाह  (Khushdil Shah) की शानदार पारी के दम पर 4 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया. पाकिस्तानी कप्तान ने शतक जरूर जड़ा. लेकिन 23 गेंदों पर 4 छक्कों और 1 चौके की सहायता से 41 रनों की नाबाद पारी खेलकर खुशदिल शाह ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया.

यह भी पढें: रणजी: एक से नौवें नंबर तक सभी बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक, बना ये खास रिकॉर्ड

पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. बल्लेबाज फखर जमन 11 के निजी स्कोर पर जेडन सील्स का शिकार बने. वहीं, इमाम उल हक (65) ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 103 रन जोड़े.

इसके बाद बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान (59) के साथ 108 रनों की साझेदारी की, जब 42वें ओवर में बाबर आउट हुए तो टीम को 69 रनों की दरकार थी. लेकिन जब बाबर के बाद रिजवान आउट हुए तो टीम पर दबाव आ गया. लास्ट में खुशदिल शाह ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई. मुकाबले के दौरान उन्होंने छक्कों की हैट्रिक भी लगाई. उन्होंने यह पारी 178.26 के स्ट्राइकरेट से खेली.

यह भी पढें: Team India का मिस्ट्री गेंदबाज अचानक कहां चला गया, 7 तरह की फेंकता है गेंद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले शामर ब्रूक्स और शे होप के शतक के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 305 रन बनाए थे. शे होप ने 134 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की सहायता से 127 रन की पारी खेली. होप ने ब्रूक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ब्रूक्स ने 83 गेंद पर 70 रन बनाए और सात चौके जड़े.

यह भी पढें: Ranji Trophy के सेमीफाइनल में पहुंचा UP, कर्नाटक को हराकर रचा इतिहास

लास्ट के ओवरों में रोमारिया शेफर्ड (18 गेंद में 25 रन) और रोवमैन पावेल (23 गेंद में 32 रन) ने पारियां खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में शानदार प्रदर्शन किया .

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने 55 रन देकर दो विकेट हासिल किए और हारिस राउफ सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 77 रन देकर चार विकेट चटकाए. शादाब खान और मोहम्मद नवाज के खाते में एक-एक विकेट आया.

यह भी पढें: SL दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम घोषित, अब ये संभालेंगी टीम की कमान