ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतनेवाले रवि दाहिया ने अब अपने नाम गोल्ड किया है. मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में खेले जा रहे एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. रवि दाहिया ने ये मेडल 57 किलोग्राम भार वर्ग में जीता है. बता दें, रवि ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था.

रवि दाहिया ने फाइनल मैच कजाखिस्तान के कलजान रखत से हुआ जिसमें उसे टेक्निकल सुपीरियोरिटी से हराया. रवि ने मैच के शुरुआत में कजाखिस्तान के खिलाड़ी को बढ़त दे दी थी. हालांकि, उन्होंने जबरदस्त वापसी की और फ्रीस्टाइल इवेंट में विपक्षी खिलाड़ी को हरा दिया. रवि दाहिया ने कलजान रखत को 12-2 से हराया.

यह भी पढ़ेंः ‘नो बॉल’ पर बवाल के लिए ऋषभ पंत और प्रवीण आमरे नपे, BCCI ने लिया कड़ा एक्शन

रवि को पिछले साल हुए टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में रूस के पहलवान जवुर यूगेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस गोल्ड मेडल के मैच को रूसी खिलाड़ी ने 7-4 से जीता था. रवि ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर को पकड़ना अब किसी बल्लेबाज के बस की बात नहीं

रवि ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान थे. इनसे पहले सुशील कुमार 2012 में फाइनल में पहुंचे थे. लेकिन उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने 57 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता था. रवि दहिया ने बुधवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरीस्लाम सानायेव को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

यह भी पढ़ेंः कार्तिक-हार्दिक की वापसी, पृथ्वी-ईशान ओपनर, आयरलैंड T20I के लिए भारतीय टीम!