इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के 34वें मैच के आखिरी ओवर में ‘नो बॉल’ को लेकर बवाल हो गया. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ शुक्रवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच के आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को जीत के लिए 36 रन की दरकार थी. पहली तीन गेंदों पर बल्लेबाज ने छक्के जड़ भी दिए. तीसरी गेंद कमर से ऊपर फुल टॉस थी, अंपायर के इसे नो बॉल न देने पर दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में नाराजगी दिखी. इसी बीच दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने बल्लेबाजों को वापस लौट आने का इशारा किया और टीम के सहायक कोच प्रवीण आमरे (Pravin Amre) कप्तान के कहने पर अंपायर से बात करने मैदान पर पहुंच गए. ऋषभ और प्रवीण आमरे के इस बर्ताव पर अब BCCI ने कड़ा फैसला सुनाया है. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर को पकड़ना अब किसी बल्लेबाज के बस की बात नहीं

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है, जबकि सहायक कोच प्रवीण आमरे को आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए डग आउट से एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है. ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.  

आखिरी ओवर में हुआ क्या हुआ था

दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 36 रन की दरकार थी. ओबेड मैक्कॉय की पहली तीन गेंदों पर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने छक्के जड़कर मैच को रोमांचक बना दिया. हालांकि तीसरी गेंद की वेस्ट हाईट को लेकर बवाल हो गया. गेंद नो बॉल दिख रही थी, लेकिन अंपायर ने उसे थर्ड अंपायर से चेक नहीं कराया. इसपर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भड़क गए. उन्होंने अपने बल्लेबाजों को वापस लौट आने का इशारा कर दिया. हालांकि, सबकुछ शांत हुआ और राजस्थान ने जीत दर्ज की.    

मैच की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने राजस्थान रॉयल्स को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. राजस्थान रॉयल्स ने जॉस बटलर के शतक की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 222 रन टांग दिए. ये जॉस बटलर का इस सीजन में तीसरा शतक था. उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. कप्तान संजू सैमसन ने 48 रन की तेज तर्रार पारी खेली.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में जोस बटलर ने पाया नया मुकाम, तीसरे शतक से रचा इतिहास

राजस्थान रॉयल्स के बड़े टारगेट के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम कप्तान ऋषभ पंत की 44 रन की पारी के बावजूद सिर्फ 207 रन ही बना सकी. आखिर में रोवमैन पॉवेल ने कोशिश जरूर की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. 

यह भी पढ़ेंः कार्तिक-हार्दिक की वापसी, पृथ्वी-ईशान ओपनर, आयरलैंड T20I के लिए भारतीय टीम!