Queens Sports Club Pitch Report: भारत में 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में, ICC CWC क्वालीफायर 2023 में श्रीलंका ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. दूसरा फाइनलिस्ट अभी तक तय नहीं हुआ है. 6 जुलाई (गुरुवार) को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच सुपर सिक्स चरण का यह 8वां मैच होगा. नीदरलैंड ने अपने पिछले दो मैचों में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे पर अपने क्रिकेट इतिहास की दो सबसे बड़ी जीत हासिल की है और फाइनल में पहुंचने के लिए उसे गुरुवार का मैच जीतना होगा. वहीं स्कॉटलैंड को भी इस मुकाबले में बने रहने के लिए इस जीत की जरूरत है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कैसी होने वाली है क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की पिच.

यह भी पढ़ें: Ashes Series History: क्रिकेट की 140 साल पुरानी सीरीज का क्या है इतिहास? खेला जा रहा 73वां सीजन

Queens Sports Club Pitch Report

बुलावायो में क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्ले और गेंद के बीच एक चुनौतीपूर्ण स्थिति प्रदान करती है. जहां बल्लेबाजों को इस पिच पर रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, वहीं गेंदबाजों को भी इस पिच पर विकेट लेने के लिए कौशल और अनुशासन की जरूरत होती है. बल्लेबाजों को इस विकेट पर रन बनाने के लिए थोड़े धैर्य की जरूरत होगी क्योंकि इस पिच पर गेंद उतनी तेजी से बल्ले पर नहीं लगती जितनी कि कुछ अन्य सतहों पर लगती है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच स्पिनरों के पक्ष में होती है. कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Most Wickets In Ashes: एशेज के इतिहास में किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

दोनों स्क्वाड की टीम

नीदरलैंड की टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डॉड, लोगान वैन बीक, विक्रम सिंह, आर्यन दत्त, विव किंग्मा, बास डी लीड, नोआ क्रॉस, रयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, वेस्ले बर्रेसी, शारिज़ अहमद, क्लेटन फ्लॉयड, माइकल लेविट, साकिब जुल्फिकार.

स्कॉटलैंड कि टीम: रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, अलास्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, जैक जार्विस, माइकल लीस्क, टॉम मैकिन्टोश, क्रिस मैकब्राइड, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, एड्रियन नील, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, हमजा ताहिर, मार्क वॉट.