PRE vs DUR Pitch Report in Hindi: दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग 2023 (SA20 League 2023) का 28वां मैच प्रीटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपरजायंट्स (Pretoria Capitals vs Durban Super Giants) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले की मेजबानी सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन (SuperSport Park Centurion Pitch Report in Hindi) करेगा. भारतीय क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को 5 फरवरी 2023 रात 9 बजे से देख सकेंगे. चलिए आपको मुकाबला शुरू होने से पहले पिच रिपोर्ट (PRE vs DUR Pitch Report in Hindi) के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: PRE vs DUR Dream11 Prediction in Hindi: जेम्स नीशम को बनाएं कप्तान, देखें सुपरस्पोर्ट सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट (SuperSport Park Centurion Pitch Report in Hindi)

ये मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा. बता दें कि यहां की पिच संतुलित है इस क्रिकेट स्टेडियम में पहले कुछ ओवर तेज गेंदबाजों के लिए उपयुक्त रहेंगे और टॉस जीतने वाला कप्तान यहां पर बचाव करना पसंद करेगा.

यह भी पढ़ें: SuperSport Park Centurion Pitch Report in Hindi: सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट और क्रिकेट रिकॉर्ड जानें

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड जानें (SuperSport Park Centurion T20I Cricket Records in Hindi)

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का दबदबा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 तो वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की. अगर बात करें पहली पारी के औसत स्कोर की तो वो 172 रहा. इसके अलावा दूसरी पारी का औसत स्कोर और 151 रहा.

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में सर्वाधिक स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन ठोके थे. वहीं, सबसे कम स्कोर का रिकाॅर्ड भी दक्षिण अफ्रीका के नाम ही है. दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ 12.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 100 रन बनाए थे.