दुबई (Dubai) में एशिया कप (Asia Cup) खेला जा रहा है और इसके लिए टॉप फोर टीमें भी मिल गयी है. कल यानी 2 सितंबर 2022 को पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग (Pakistan vs Hong Kong) के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हॉन्ग कॉन्ग के सामने 194 रन का बड़ा लक्ष्य दिया. जवाब में रनों का पीछा करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की टीम महज 38 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की इस जीत से भारतीय क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं क्योंकि रविवार 4 सितंबर 2022 को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एक और मैच देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: AUS vs ZIM: ऑस्ट्रेलिया 141 पर ऑलआउट, रयान बर्ल ने W,W,W,W,W के साथ रचा इतिहास

ऐजाज़ खान ने बनाया यह रिकॉर्ड

हॉन्ग कॉन्ग की तरफ से आखरी ओवर में गेंदबाजी करने आए ऐजाज़ खान ने 29 रन लुटाए. और ऐसे करने के बाद उन्होंने एक हैरतअंगेज रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ऐजाज़ खान अंतरराष्ट्रीय टी20 में 20वीं ओवर में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले रिचर्ड गरावा, रुबेल हुसैन और उस्मान शिनवारी ने भी टी20 इंटरनेशनल के आखिरी ओवर में 29 रन दिए थे.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup Super 4 Schedule: भारत-पाक 4 सितंबर को भिड़ेंगे, देखें कौन सा मैच कब खेला जाएगा

20वें ओवर (T20I) में सर्वाधिक रन लुटाने वाले खिलाड़ी

29 रुबेल हुसैन बनाम वेस्ट इंडीज, मीरपुर 2012

29 उस्मान शिनवारी बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2019

29 रिचर्ड गरावा बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग 2021

29 ऐजाज़ खान बनाम पाकिस्तान, शारजाह 2022

28 साकिब महमूद बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन 2022

यह भी पढ़ें: दुबई के Beach पर भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर लिया छुट्टी का मजा, देखें वीडियो

T20I में जीत का सबसे बड़ा अंतर

172 श्रीलंका बनाम केन्या, जोहान्सबर्ग 2007

155 पाकिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग, शारजाह 2022

143 भारत बनाम आयरलैंड, डबलिन 2018

143 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, कराची 2018

137 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, बस्सेटर 2019

यह भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा एशिया कप से हुए बाहर, टीम इंडिया को लगा जबरदस्त झटका

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में सबसे कम स्कोर

38 हॉन्ग कॉन्ग, शारजाह 2022

60 वेस्टइंडीज, कराची 2018

80 न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च 2010

82 स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग 2018