ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को ICC रैंकिंग में 13वें नंबर पर काबिज जिम्बाब्वे (AUS vs ZIM) के हाथों शर्मसार होना पड़ा है. जिम्बाब्वे ने दाएं हाथ के लेग स्पिनर रयान बर्ल (Ryan Burl) के पांच विकेट की बदौलत 3 सितंबर को टाउन्सविल में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को महज 141 रन पर समेट दिया. सीरीज के तीसरे व खीरी ODI में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने 94 रन की पारी खेली, लेकिन उनको दूसरी तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिला. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup Super 4 Schedule: भारत-पाक 4 सितंबर को भिड़ेंगे, देखें कौन सा मैच कब खेला जाएगा

AUS के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले ZIM क्रिकेटर

लेग स्पिनर रयान बर्ल ने महज 3 ओवर में 10 रन खर्च कर ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को आउट किया. इसमें उन्होंने डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन अगर, मिचेल स्टार्क और जॉस हेजलवुड को अपना शिकार बनाया. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI मुकाबले में 5 विकेट चटकाने वाले ज़िम्बाब्वे के पहले गेंदबाज बन गए हैं.    

डेविड वॉर्नर ने खेली अर्धशतकीय पारी 

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 9, 10, 31, 59 और 72 रन के स्कोर पर अपने एक-एक कर 5 विकेट गंवा दिए. हालांकि, ओपनर डेविड वॉर्नर एक तरफ से ठीके रहे और अच्छी गति से रन बनाते रहे. छठे विकेट के लिए वॉर्नर और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के बीच 57 रन की साझेदारी हुई. मैक्सवेल 19 रन बनाकर आउट हुए और यहां से 12 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम 4 विकेट भी गंवा दिए. वॉर्नर ने 96 गेंद में 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 94 रन बनाए. उनके अलावा सिर्फ मैक्सवेल 5 या उससे अधिक रन बना सके. 

जिम्बाब्वे के लिए रयान बर्ल के अलावा रिचर्ड गरावा ने एक, विक्टर नयूची ने एक, सीन विलियम्स ने एक और ब्रैड इवांस ने दो विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें: दुबई के Beach पर भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर लिया छुट्टी का मजा, देखें वीडियो

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहला ODI 5 विकेट और दूसरा ODI 8 विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा जमाया था. जिम्बाब्वे बस तीन मैच की ODI सीरीज के लिए ही ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है.