PAK vs BAN Pitch Report: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के एतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन में खेला जाएगा. ये मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहम है. क्योंकि अगर उसे सेमीफाइनल की उम्मीद को जिंदा रखना है तो हर हाल में उसे ये मैच जीतना होगा. हालांकि, बांग्लादेश पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. अब वह टूर्नामेंट में अपनी इज्जत बचा रहा है. बांग्लादेश को 6 मैचों में एक में जीत हासिल हुई है. जबकि पाकिस्तान दो में जीत हासिल कर चुका है. PAK vs BAN Pitch Report दोनों टीम के लिए काफी मायने रखेगी खास कर पाकिस्तान के लिए ज्यादा होगा.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाएगा. बांग्लादेश सेमीफाइनल के दौर से भले ही बाहर हो गया है लेकिन वह पाकिस्तान का खेल जरूर बिगाड़ना चाहेगा. ऐसे में ये मैच जरूर ही रोमांचक होने वाला है. जिसमें पाकिस्तान जीत के लिए अपनी जान लगा देगा. पाकिस्तान को अपने पड़ोसी मुल्क भारत, अफगानिस्तान से हार मिल चुकी है अब वह कम से कम बांग्लादेश से हारना नहीं चाहेगा.

यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जब कुलदीप यादव कप्तान रोहित शर्मा से हो गए गुस्सा

PAK vs BAN Pitch Report

ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है. इस पिच पर रनों की बरसात होती है. इस पिच पर काफी बाउंस मिलता है और बल्लेबाजों को बाउंड्री मारने में काफी मदद मिलती है. इस पिच पर अब तक कुल 36 मैच खेले गए हैं जिसमें 21 मैच में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है जबकि 14 मैच चेज करने वाली टीम जीत पायी है. ऐसे में आंकड़ों के अनुसार, टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करनी चाहेगी. हालांकि, डे नाइट मैच है तो थोड़ा इसका भी ध्यान रखना होगा. वहीं, तेज गेंदबाज इस पिच पर सफल साबित होते हैं. क्योंकि उन्हें अच्छा उछाल मिलता है.

यह भी पढेंः IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों ने रचा अनोखा इतिहास, वनडे वर्ल्ड कप में हुआ पहली बार

पाकिस्तान का स्क्वॉडः बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

बांग्लादेश का स्क्वॉड: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हसन शान्तो, तौहीद हर्दोय, मुश्फिकुर रहीम, महमदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमुद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.