ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन का पहली बार आयोजन 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक में हुआ. पुरुष और महिला केटेगरी के चार इवेंट इस ओलंपिक का हिस्सा बने. इसके बाद 1996 में हुए अटलांटा ओलंपिक में मिक्स्ड डबल के इवेंट को भी शामिल किया गया.   

ये भी पढ़ें: नोएडा के डीएम सुहास एलवाई Tokyo पैरालंपिक में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

बैडमिंटन के खेल में चीन का दबदबा रहा है, ऐसा ही ओलंपिक खेलों में भी हुआ. चीन के लिए ओलंपिक में लिन डैन दो बार मेंस सिंगल में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, वहीं चेन लॉन्ग ने एक बार बाजी मारी है और झांग निंग ने दो गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमाया है. 

चीन के अलावा इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, भारत, स्पेन  और डेनमार्क ऐसे देश हैं, जिन्होंने बैडमिंटन में अच्छा किया है. 

ये भी पढ़ेंः टोक्यो ओलंपिक में किसी भी विजेता को नहीं पहनाया जाएगा मेडल

चीन ने 41 मेडल जीते हैं 

अभी तक सात ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन का आयोजन हुआ है और इसमें चीन ने सर्वाधिक 41 मेडल जीते हैं. चीन के 9 बैडमिंटन प्लेयर ऐसे हैं, जिन्होंने दो ओलंपिक गोल्ड जीते हैं. चीन के नाम 18 गोल्ड मेडल हैं. 

दूसरे नंबर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मामले में इंडोनेशिया का नाम है. इंडोनेशिया ने 7 गोल्ड के साथ 19 मेडल जीते हैं. चीन के खिलाड़ियों के अलावा सिर्फ दक्षिण कोरिया के किम डॉन्ग-मून ने दो बार ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता है. दक्षिण कोरिया ने 6 गोल्ड के साथ 19 मेडल जीते हैं. 

ये भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर क्या होंने नियम?

डेनमार्क, जापान और स्पेन ने एक-एक गोल्ड मेडल जीता है, जबकि भारत ने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल पर कब्ज़ा जमाया है. डेनमार्क और मलेशिया के नाम 8-8 पदक हैं.  

भारत के दो पदक 

साइना ने लंदन 2012 में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था, जबकि पीवी सिंधु ने चार साल बाद रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया और स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार के कारण गोल्ड मेडल से चूक गईं और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. 

टोक्यो ओलंपिक में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी 

टोक्यो ओलंपिक में भारत के चार खिलाड़ी तीन इवेंट में मुकाबले के लिए उतरेंगे. पीवी सिंधु विमेंस सिंगल में भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी. इसके अलावा मेंस सिंगल में बी साई प्रणीत होंगे. मेंस डबल में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी भारत की ओर से खेलेंगे.  

बैडमिंटन प्रतियोगिता 24 जुलाई से 2 अगस्त तक टोक्यो के मुसाशिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में चलेगी. भारत पीवी सिंधु से एक पदक की उम्मीद कर सकता है.  

ये भी पढ़ें: India at Tokyo 2020: ओलंपिक में जगह बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट