ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 34वें मैच में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को हराकर फिर से टूर्नामेंट में बवाल कर दिया है. अफगानिस्तान इस जीत के साथ ही 8 प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. इसके अलावा अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के प्वाइंट की बराबरी कर ली है. अब अफगानिस्तान ने अपने अगले दो मैच में जीत दर्ज करती है तो फिर से ODI World Cup 2023 में बड़ा उलटफेर हो जाएगा.

दरअसल, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अब मैच हारती है तो इसका फायदा अफगानिस्तान को मिलने वाला है. इससे अफगानिस्तान आगे बढ़ेगी वहीं, पाकिस्तान को भी इसका फायदा थोड़ा मिलेगा. लेकिन अफगानिस्तान उससे आगे निकल जाएगी. दूसरी ओर भारत पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है अब वह नंबर 1 के लिए जंग जारी रखेगा. अगले मैच में साउथ अफ्रीक को टीम इंडिया शिकस्त देती है तो ये नीचे वाली टीमों के लिए फायदेमंद होगा.

यह भी पढ़ेंः Nepal and Oman: टी20 वर्ल्ड कप के लिए नेपाल और ओमान ने क्वालीफाई कर रचा इतिहास

ODI World Cup 2023 में अफगानिस्तान का अच्छा रहा प्रदर्शन

अफगानिस्तान सात मैच में से 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल के दौर में खुद को बनाए हुए हैं. अफगानिस्तान का प्रदर्शन काबिले तारीफ है क्योंकि वह दिग्गज टीम इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी आगे निकल गई है. 3 नवंबर को अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच में, नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करतो हुए नीदरलैंड 179 रन पर ढेर हो गई. वहीं, अफगानिस्तान की ओर से महज 31.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 180 के लक्ष्य को पूरा कर लिया सात विकेट से जीत हासिल की.

अफगानिस्तान इस जीत के साथ न केवल 8 प्वाइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली. बल्कि बड़ी जीत से उसका NRR फिर अच्छा हुआ है. जिस तरह से टीमों के प्वाइंट बराबरी पर हैं उसमें NRR का ठीक होना जरूरी है.