NZ vs IND head to head in T20I; टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ सीरीज खेलने के लिए तैयार है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच आज 18 नवंबर (शुक्रवार) को वेलिंगटन में खेला जाना है. कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. भारतीय टीम का लक्ष्य टी20 विश्व कप की निराशा को भुलाकर नई शुरुआत करना होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.

पहले टी20 मैच में ईशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. वैसे टीम प्रबंधन टॉप ऑर्डर में ऋषभ पंत को एक और मौका भी दे सकता है. भारत न्यूजीलैंड में औसत दर्जे की टीम उतार रहा है लेकिन इसके बावजूद टीम के सदस्यों के पास अच्छा अंतरराष्ट्रीय अनुभव है. इशान किशन को पिछले 12 महीनों में शीर्ष क्रम में लगातार मौके मिल रहे हैं और वह इस श्रृंखला में अपनी क्षमता साबित करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे भारत और न्यूजीलैंड का मैच

भारत और न्यूजीलैंड आमने सामने

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 21 T20I मैच खेले गए हैं. जिसमें से भारत ने 11 जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 9 जीते हैं.एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. आखिरी बार इन दोनों टीमों का सामना नवंबर 2021 में भारत में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में हुआ था, जिसमें मेजबान टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: NZ vs IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20I में ये होगी भारत की प्लेइंग XI, सैमसन-मलिक बनाएंगे जगह

उमरान मलिक पर रहेंगी निगाहें

भारतीय फैन्स की नजर युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर होगी. उमरान मलिक को आयरलैंड और इंग्लैंड के अपने पहले दौरे में ज्यादा सफलता नहीं मिली थी. ऑस्ट्रेलिया की तरह, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के न्यूजीलैंड में नई गेंद साझा करने की उम्मीद है. वर्ल्ड कप के दौरान बेंच पर बैठे हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज को भी सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Remaining purse of IPL teams 2023: जानें आईपीएल ऑक्शन में जाते हुए किस टीम के पास है कितना पैसा

भारतीय टीम: शुभमन गिल, इशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (c), ऋषभ पंत (wk), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , कुलदीप यादव, हर्षल पटेल

न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (wk), केन विलियमसन (C), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी