आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (MI) की शुरुआत काफी खराब रही है और वह अपने पहले 6 मैच हार चुके हैं. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का अभी तक पॉइंट्स टेबल में खाता नहीं खुला है. इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट को एक सलाह दी है, जोकि उनके काम आ सकती है. 

यह भी पढ़ें: T20 WC में रोहित-विराट क्यों, राहुल त्रिपाठी और दिनेश कार्तिक क्यों नहीं?

अजहरुद्दीन से सवाल किया गया था कि मुंबई इंडियंस को जीतने के लिए क्या बदलाव करने चाहिए. इसपर पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को एक मौका दे सकती है, जोकि बहुत अच्छा कर रहे हैं और टीम उन्हें हर आईपीएल सीजन में खरीदती भी है. इसके अलावा अजहरुद्दीन मुंबई पर एक और तंज और तंज कसते हुए कहा कि अगर टीम ने टिम डेविड के ऊपर इतने रुपये खर्चे हैं तो उन्हें खिला क्यों नहीं रहे हैं.

उन्होंने इस तरफ भी इशारा किया कि टिम डेविड बीबीएल में 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं और वह एक शानदार बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी को पूरे सीजन बेंच पर बैठाए रखना अन्याय है. 

अजहरुद्दीन ने कहा, “आपको कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाना होगा, जैसे आप अर्जुन को भी मौका दे सकते हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, शायद मैदान पर तेंदुलकर का नाम उनके लिए सौभाग्य ला सकता है. अगर आपने इतनी ऊंची कीमत पर डेविड को चुना है, और अगर वह नहीं खेल रहा है, तो उसके टीम में होने का कोई फायदा नहीं है. यदि आपके पास खिलाड़ी हैं, तो आप उन्हें साथ नहीं बैठा सकते, यह खिलाड़ी के साथ भी अन्याय होगा.” 

यह भी पढ़ें: 27 पारी 0 फिफ्टी: रोहित-कोहली का शर्मसार करने वाला आंकड़ा देखकर झुक जाएंगी आपकी आंखें

अजहरुद्दीन ने ये भी कहा कि मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में कई अच्छे बल्लेबाजों को खरीदा, लेकिन उन्होंने अच्छे गेंदबाज अपनी टीम में नहीं जोड़े. उन्होंने कहा कि ऐसे में जसप्रीत बुमराह पर बहुत दबाव पड़ रहा है. अजहरुद्दीन ने कहा कि बुमराह से पहला ओवर करवाकर पॉवरप्ले में विकेट निकाला जा सकता है.  

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में और सिंगापुर के खिलाड़ी टिम डेविड को 8.25 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था.  

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: जीरो पर OUT हुए विराट कोहली, लेकिन RCB को जिता दिया मैच