मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अब तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हिस्सा बन चुके हैं. हाल के समय में अय्यर का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्होंने लगातार 3 अर्धशतक जड़े थे. वहीं, बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने फिफ्टी जड़ी थी. अब श्रेयस अय्यर आईपीएल के 15वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का नेतृत्व करने जा रहे हैं. अय्यर खुद विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई कप्तानों के अंडर खेले हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें केएल राहुल (KL Rahul) कप्तान के रूप में बहुत पसंद है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: वर्ल्ड कप खेलने वाले इस तेज गेंदबाज की तकदीर खराब, बने नेट बॉलर

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने क्लब हाउस पर रेड बुल क्रिकेट रोड शो में कहा कि ‘राहुल की कप्तानी में खेलना अच्छा था. सबसे पहले वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. वह मैदान पर और टीम मीटिंग्स में जो आत्मविश्वास रखते हैं और खिलाड़ियों को जो समर्थन प्रदान करते हैं, वह बहुत अच्छा है. उनका व्यवहार बहुत ही शांत है और मैदान पर निर्णय लेने में वह बहुत सहज हैं. मुझे उनके अंडर खेलने में बहुत मजा आया. साथ ही उन्होंने मुझे 3 ओवर की गेंदबाजी दी, जो पहले कभी किसी कप्तान ने नहीं दी थी. हां, वह मेरे पसंदीदा कप्तान हैं.’

यह भी पढ़ें: IPL 2022: CSK की बढ़ी चिंता, मोइन अली को भारत आने में हो सकती है देरी

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इसी साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान केएल राहुल की कप्तानी में तीन वनडे मुकाबले खेले थे. हालांकि, उस सीरीज में अय्यर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आते थे जिसके चलते वह सिर्फ 54 रन ही बना पाए, लेकिन श्रेयस अय्यर ने 2019 के बाद पहली बार एकदिवसीय मैच में बॉलिंग की थी. इससे पहले सिर्फ 2 बार ही श्रेयस अय्यर ने किसी वनडे मैच में गेंदबाजी की थी.

यह भी पढ़ें: आईपीएल में विराट कोहली से क्यों हुई थी लड़ाई? गौतम गंभीर ने बताई ये वजह

साल 2019 में विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज और 2017 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने एक-एक ओवर डाला था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में अय्यर  ने 3.1 ओवर फेंके थे. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने कुल 22 रन दिए और एक विकेट झटका. श्रेयस अय्यर पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप में अपनी योग्यता साबित करने के लिए मौके की तलाश में रहते हैं. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान उन्होंने लखनऊ में डेथ ओवर गेंदबाजी के लिए हाथ उठाया था परंतु वह जसप्रीत बुमराह को नहीं मना सके.

यह भी पढ़ें: IPL से 7 सालों से दूर है ये धांसू गेंदबाज, फैंस तरस रहे मैदान पर देखने के लिए