New Zealand vs Afghanistan: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 16वां मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए और अफगानिस्तान को 289 रनों का लक्ष्य दिया. New Zealand vs Afghanistan मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. अब अफगानिस्तान के सामने बड़ी चुनौती है. हालांकि, पिछले मैच में इंग्लैंड को हराकर टीम का हौंसला बुलंद है.

यह भी पढ़ेंः India vs Bangladesh मैच पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने खेला दांव, कहा- डेट करूंगी

New Zealand vs Afghanistan मैच में पहली पारी का हाल

न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी शुरुआत में थोड़ी खराब रही. लेकिन बाद में अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली. ओपनिंग करने आए डेवोन 20 रन पर पवेलियन लौट गए थे. लेकिन विल योंग ने 54 रन की पारी खेली. जबकि रचिन रविंद्रा ने 32 रन की पारी खेली. इसके बाद मिचेल महज 1 रन पर आउट हो गए. इसके बाद टॉम लेथम और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाल ली. टॉम ने 68 रन वहीं ग्लेन ने 71 रन की पारी खेली. आखिर में मार्क ने 25 रन की तेज पारी खेली और टीम का स्कोर 288 तक पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ेंः India vs Pakistan मैच में बना क्रिकेट से हटकर वर्ल्ड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान की टीम की ओर से नवीन उल हक और अजमातुल्लाह ने 2-2 विकेट हासिल किया. जबकि राशिद खान को 1 विकेट ही हासिल हुआ. मुजिबुर रहमान को भी 1 विकेट हासिल हो सका.

अब अफगानिस्तान के सामने 289 रन का लक्ष्य है. अगर अच्छी शुरुआत होती है तो ये लक्ष्य पाया जा सकता है. हालांकि, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की चुनौती बड़ी होगी.