Multan Cricket Stadium Pitch Report in Hindi; मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के मुल्तान शहर में स्थित एक क्रिकेट स्टेडियम है. यहां अब तक इंटरनेशनल टेस्ट और ODI मुकाबलों का आयोजन हो चुका है. ये पाकिस्तान सुपर लीग की टीम मुल्तान सुल्तांस का होम ग्राउंड है. इस स्टेडियम की क्षमता 35,000 दर्शकों (Multan Cricket Stadium Capacity) की है. मुल्तान ने अगस्त 2001 में अपने पहले टेस्ट मैच की मेजबानी की थी. पाकिस्तान ने 2001-02 एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश की मेजबानी की थी.

यह भी पढ़ें: National Stadium Karachi Pitch Report in Hindi: नेशनल स्टेडियम कराची की पिच रिपोर्ट और टी20 आंकड़े देखें

स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच अगस्त 2001 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ था, जबकि पहला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच 9 सितंबर 2003 को इन्हीं दो टीमों के बीच हुआ था. बाद में डे/नाइट के क्रिकेट मैचों को संभव बनाने के लिए फ्लडलाइटें लगाई गईं. इस मैदान पर खेला गया पहला डे/नाइट मैच चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 16 फरवरी 2006 को खेला गया था.

इस स्टेडियम ने 26 फरवरी 2020 को मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच अपने पहले पाकिस्तान सुपर लीग मैच की मेजबानी की थी. इस स्टेडियम ने 2020 पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान तीन मैचों की मेजबानी की. यह मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस टीम का होम ग्राउंड है.

यह भी पढ़ें: Newlands Cape Town Pitch Report in Hindi: न्यूलैंड्स केप टाउन की पिच रिपोर्ट और आंकड़े देखें

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Multan Cricket Stadium Pitch Report in Hindi)

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम का विकेट बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग जैसा है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 है, जिससे पता चलता है कि बल्लेबाजों ने इस स्टेडियम में खेलने का कितना लुत्फ उठाया है. हालांकि, पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए भी भरपूर मदद उपलब्ध है.

मुल्तान ने 13 फरवरी, 2023 को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के उद्घाटन मैच की मेजबानी की थी. लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को उस मुकाबले में एक रन से हराया था. मुल्तान ने 176 रनों का पीछा करते हुए 174/6 रन बनाए थे.

मैच में चार खिलाड़ियों ने 30 रन का आंकड़ा पार किया था. बल्लेबाजों ने कुल 10 छक्के जड़े, जबकि खेल के निर्धारित 40 ओवरों में 12 विकेट गिरे. 12 में से तीन विकेट स्पिनर्स ने लिए.

यह भी पढ़ें: Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report in Hindi: शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और टी20 आंकड़े देखें

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में यहां खेले गए दूसरे मैच में मुल्तान सुल्तांस के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने 5 विकेट चटकाए और क्वेटा ग्लैडिएटर्स महज 110 रन पर ऑलआउट हो गई. सुल्तांस ने 13.3 ओवर में 1 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.

मुल्तान में खेले गए PSL 2023 के तीसरे मैच में मुल्तान सुल्तांस ने 3 विकेट खोकर 210 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान और राइली रूसो ने अर्धशतकीय पारी खेली. पेशावर जाल्मी 154 रन पर ऑलआउट हो गई थी. मुल्तान के पेसर इहसानुल्लाह और उसामा मीर ने तीन-तीन विकेट चटकाए.