National Stadium Karachi Pitch Report in Hindi: नेशनल स्टेडियम कराची पाकिस्तान की पूर्व राजधानी कराची में स्थित है. इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 21 अप्रैल 1955 को हुई थी. बता दें कि इस क्रिकेट स्टेडियम को ‘नेशनल बैंक क्रिकेटर एरिना’ के नाम से भी जाना जाता है. ये पाकिस्तान का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें लगभग 35 हजार दर्शक बैठकर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस क्रिकेट स्टेडियम का स्वामित्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी के पास है. इस लेख में हम आपको नेशनल कराची स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (National Stadium Karachi Pitch Report in Hindi) और टी20 (National Stadium Karachi T20 Records in Hindi) आंकड़े के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report in Hindi: शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और टी20 आंकड़े देखें

नेशनल स्टेडियम कराची की पिच रिपोर्ट (National Stadium Karachi Pitch Report in Hindi)

नेशनल स्टेडियम कराची की पिच संतुलित है. इस क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाजों और बल्लेबाजों को लगभग एक जैसी मदद मिलती है. पहली पारी में ये पिच गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाजों के लिए अधिक फायदेमंद साबित हो सकती है और दूसरी पारी में गेंदबाज अपना दबदबा बना सकते हैं. यहां शुरुआत के ओवर्स में तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग करा सकते हैं जिससे वे विकेट हासिल कर सकते हैं और मध्य ओवर्स में स्पिन गेंदबाजों को अच्छी सहायता मिल सकती है. यहां अधिकतर मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. ऐसे में कप्तान के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय सही साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Shere Bangla National Stadium Dhaka T20 Records in Hindi: शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम ढाका का टी20 रिकॉर्ड जानें

नेशनल स्टेडियम कराची का टी20 रिकॉर्ड (National Stadium Karachi T20 Records in Hindi)

नेशनल स्टेडियम कराची में अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है. इस दौरान यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का दबदबा रहा. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मैच में तो वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच में जीत दर्ज की.  नेशनल स्टेडियम कराची में पहली पारी का औसत स्कोर 189 और दूसरी पारी का 148 रन है.

नेशनल स्टेडियम कराची में सर्वाधिक स्कोर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाएं. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ठोके थे. वहीं, सबसे कम स्कोर वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाएं. वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम ने 13.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाएं.