Most International Runs In 2022; टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए साल 2022 बेहद शानदार रहा है. उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में मिले मौकों को भुनाया है और शानदार प्रदर्शन किया है. वह इस साल भारत के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही वह साल 2022 में सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनियाभर के बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. 

यह भी पढ़ें: WTC Points Table 2023: भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कौन से स्थान पर है और फाइनल में कैसे पहुंच सकता है?

श्रेयस अय्यर ने साल 2022 में कितने रन बनाए 

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी संभालने वाले श्रेयस अय्यर ने इस साल 5 टेस्ट में 60.28 की औसत और 68.84 की स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. इसके साथ ही अय्यर ने 17 ODI में 55.69 की औसत और 91.52 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और 6 अर्धशतक की बदौलत 724 रन बनाए हैं. अय्यर ने 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 35.61 की औसत और 141.15 की स्ट्राइक रेट से 463 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 में इस साल 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. इस हिसाब से अय्यर ने इस साल कुल 1609 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: BAN vs IND: अय्यर-अश्विन ने कोहली को ‘कलंकित’ होने से बचाया, भारत ने जीता मीरपुर टेस्ट

साल 2022 में सर्वाधिक इंटरनेशनल रन (Most International Runs In 2022) 

बाबर आजम (पाकिस्तान)- 50 पारी में 52.67 की औसत से 2423 रन 

लिटन दास (बांग्लादेश)- 50 पारी में 40.02 की औसत से 1921 रन 

श्रेयस अय्यर (भारत)- 40 पारी में 48.75 की औसत से 1609 रन 

यह भी पढ़ें: IPL Auction सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में केवल 3 भारतीय

मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 47 पारी में 38.97 की औसत से 1598 रन

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 38 पारी में 49.16 की औसत से 1475 रन

सूर्यकुमार यादव (भारत)- 43 पारी में 40.68 की औसत से 1424 रन

सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)- 38 पारी में 40.58 की औसत से 1380 रन

यह भी पढ़ें:रणजी ट्रॉफी: मुंबई की टीम ने किया ‘बैजबॉल’, एक दिन में बनाए 457, सूर्या-रहाणे-यशस्वी ने कूटे रन

ऋषभ पंत (भारत)- 43 पारी में 37.29 की औसत से 1380 रन

विराट कोहली (भारत)- 42 पारी में 38.51 की औसत से 1348 रन

जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)- 27 पारी में 56.00 की औसत से 1344 रन

यह भी पढ़ें: साल 2022 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक किस भारतीय बल्लेबाजी के हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट