WTC Points Table 2023 in Hindi; भारत का टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर साल 2022 का अंत किया है. बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतकर भारत ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया पहले और साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर है. आइए जानें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारत के कितने मैच बचे हैं और वह फाइनल तक का सफर कैसे तय कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: BAN vs IND: अय्यर-अश्विन ने कोहली को ‘कलंकित’ होने से बचाया, भारत ने जीता मीरपुर टेस्ट

भारत दूसरे स्थान पर

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में 58.93 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है और उसके अभी 4 टेस्ट बाकी हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में मिली टेस्ट जीत के बाद भारत का जीत प्रतिशत 55.77 से बढ़कर 58.93 हुआ है. भारत को ये 4 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया 76.92 जीत प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है. साउथ अफ्रीका 54.55 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है. श्रीलंका 53.33 जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: आउट होने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी से भिड़ गए थे किंग कोहली, वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद साउथ अफ्रीका तीसरे पर खिसकी 

बांग्लादेश में भारत की 2-0 से जीत का मतलब है कि वह दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जो पिछले हफ्ते ब्रिसबेन में टेबल टॉपर्स ऑस्ट्रेलिया से सीरीज का पहला टेस्ट मैच हार गया था. भारत ने सीरीज की शुरुआत 52.08 प्रतिशत से की थी लेकिन सीरीज से मिले 24 अंकों के साथ यह सुधर कर 58.93 प्रतिशत हो गया है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका, जो 60 प्रतिशत पर था, 54.55 प्रतिशत तक गिरकर तीसरे स्थान पर आ गया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Auction Memes: पाक खिलाड़ियों पर बने ऐसे मीम्स, हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप!

यह देखते हुए कि टीमों का अभी क्या हाल है, उन्हें फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें सभी मैच खत्म होने पर जीत का प्रतिशत कम से कम 55 रखना होगा. अभी फाइनल में पहुंचने के लिए तीन सर्वश्रेष्ठ टीमें ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका हैं, जिनके पास अभी कम से कम 4 टेस्ट बाकी हैं. 

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) की पॉइंट्स टेबल.  

यह भी पढ़ें: Sam Curran Net Worth: आईपीएल ऑक्शन 2023 में 18.5 करोड़ में बिकने वाले सैम करन की कुल संपत्ति जानें

WTC 2021-23 में बची हुई टेस्ट सीरीज 

* ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (दिसंबर 2022-जनवरी 2023

)- ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा चुका है.

* पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (दिसंबर 2022-जनवरी 2023)- पाकिस्तान में दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. 

* भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (फरवरी 2023-मार्च 2023)- भारत में 4 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. 

* साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (मार्च 2023)- साउथ अफ्रीका में दो मैच की टेस्ट सीरीज जाएगी.

* न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (मार्च 2023)- न्यूजीलैंड में दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. 

यह भी पढ़ें: IPL Auction सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में केवल 3 भारतीय

भारत फाइनल में कैसे पहुंचेगा

ऑस्ट्रेलिया अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज को 3-0 से जीतता है, तो भारत को घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी अंतर से सीरीज जीतने पर फाइनल का टिकट मिल जायेगा. लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका कंगारू टीम को हरा देती है और फिर वेस्टइंडीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करती है. तो भारत को दक्षिण अफ्रीका के 60 प्रतिशत से ऊपर निकलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में तीन टेस्ट जीतने होंगे या दो टेस्ट जीतने के साथ उसे बाकी के टेस्ट ड्रॉ खेलने होंगे.

इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज 50 प्रतिशत से ऊपर नहीं जा सकते हैं. श्रीलंका अगर अपने बचे हुए मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत लेती है तो वह 60 प्रतिशत से ऊपर पहुंच जाएगी. साथ ही उसे दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया अपने बचे हुए मैचों में साउथ अफ्रीका और भारत को हरा दे. इससे श्रीलंका पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल खेल सकती है.

बता दें कि फाइनल मुकाबला जून 2023 में इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका फाइनल खेलने की रेस में सबसे आगे हैं.