IND vs BAN 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी (India vs Bangladesh 2nd Test) करते हुए 227 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 314 रन बनाए. दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 231 पर ही सिमट गई और भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 45 रन बनाए. भारत को जीतने के लिए 100 रनों की आवश्यकता है. वहीं, बांग्लादेश को 6 विकेट की. एक और बात बता दें कि जब विराट कोहली (Virat Kohli fight with Bangladeshi player) का विकेट गिरा तो मैदान पर ही विवाद खड़ा हो गया.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: तीसरे दिन का खेल समाप्त, टीम इंडिया की हालत हुई पतली

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन खत्म होने से पहले जब विराट कोहली का विकेट गिरा तो तो विराट कोहली एक बांग्लादेशी खिलाड़ी से भिड़ गए. माहौल इतना गर्म हो गया था कि शाकिब अल हसन को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Auction Memes: पाक खिलाड़ियों पर बने ऐसे मीम्स, हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप!

आपको मालूम हो कि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन ही बना पाए. मेहदी हसन मिराज की गेंद पर मोमिनुल हसन ने विराट कोहली का कैच लपका. विराट कोहली जब आउट हुए तब बांग्लादेशी खिलाड़ी जमकर जश्न मनाने लगे. इस दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी और कोहली के बीच कुछ बहस हुई.

यह भी पढ़ें: Sam Curran Net Worth: आईपीएल ऑक्शन 2023 में 18.5 करोड़ में बिकने वाले सैम करन की कुल संपत्ति जानें

विराट कोहली आउट होने के बाद क्रीज पर ही रुक गए और बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर भड़क गए. इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन, विराट कोहली के पास आए और उनसे बात की, जिसके बाद विराट कोहली ने उन्हें खिलाड़ी के बारे में बताया और फिर जाकर मामला शांत हुआ.

यह भी पढ़ें: IPL Auction सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में केवल 3 भारतीय

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश की प्लेइंग-11

नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद