MI vs LSG Eliminator IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. क्वालिफायर-1 का मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंची. चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मैच 15 रन से जीत लिया. 24 मई को आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगे. यह मैच शाम 7.30 बजे से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ शतक लगाकर कितने रिकॉर्ड्स बनाएं

आईपीएल एलिमिनेटर का रिकॉर्ड बहुत खराब

आपको बता दें कि क्वालीफायर-1 में हारने वाली गुजरात की टीम को एक और मौका मिलेगा. उसे अब क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर के विजेता के खिलाफ खेलना होगा. यानी साफ है कि प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों को फाइनल के लिए दो मौके मिलते हैं. जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच यानी एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 जीतना है. फिर कहीं उन्हें फाइनल का टिकट मिल जाता है.

दरअसल, आईपीएल के इतिहास में ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है, जब एलिमिनेटर खेल रही टीम ने खिताब अपने नाम किया हो. यह उपलब्धि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2016 सीजन में हासिल की थी. तब इस टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस आईपीएल के बाद खत्म हो जाएगा इन तीन खिलाड़ियों का करियर, बढ़ती उम्र हो सकती है वजह

हैदराबाद ने 2016 में इतिहास रचा था

2016 सीजन में हैदराबाद की टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही थी. तब इस टीम ने एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 22 रन से हरा दिया था. इसके बाद क्वालिफायर-2 में गुजरात लायंस की भिड़ंत हुई, जिसमें उसे 4 विकेट से जीत मिली. ऐसे में खिताब के लिए फाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से था, जिसमें सनराइजर्स की टीम ने 8 रन से जीत दर्ज की थी.

अब तक यह पहला और आखिरी आईपीएल सीजन था जिसमें किसी एलिमिनेटर टीम ने खिताब जीता था. इससे पहले और उसके बाद कोई भी टीम यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई है.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल के प्लेऑफ में किस बल्लेबाज ने लगाया है शतक, देखें पूरी लिस्ट

मुंबई इंडियंस  हासिल कर सकती है यह उपलब्धि

आपको बता दें कि इस बार एलिमिनेटर में लखनऊ का मुकाबला 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. यह कमान रोहित शर्मा के हाथ में है. ऐसे में मुंबई इस बार यह उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच सकती है. जबकि नई टीम लखनऊ का यह सिर्फ दूसरा सीजन है. लखनऊ अपने पहले सीजन में भी प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी. ऐसे में इस टीम को भी कमजोर नहीं समझना चाहिए.