IPL 2023 में विराट कोहली धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. आईपीएल लीग के 70 मैंच में विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली और 101 रन बनाए. विराट ने नाबाद 101 रन की पारी खेलकर इस सीजन में अपना दूसरा शतक लगाया. इससे पहले विराट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 100 रन की पारी खेली और सीजन का पहला शतक ठोका था. वहीं, IPL 2023 में दूसरा शतक जड़ कर अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिये हैं.
IPL में सबसे ज्याद शतक
विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने सबसे ज्यादा 7 शतक आईपीएल में बनाए हैं. उन्होंने IPL 2023 में दूसरा शतक लगाकर क्रिश गेल के 6 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, जोस बटलर 5 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2023: इस आईपीएल के बाद खत्म हो जाएगा इन तीन खिलाड़ियों का करियर, बढ़ती उम्र हो सकती है वजह
IPL में बैक टू बैक शतक
विराट कोहली ने आईपीएल में बैक टू बैक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. इस मामले में उन्होंने शिखर धवन और जोस बटलर की बराबरी की है. विराट ने पिछले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ शतक लगाने के बाद अगले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़ दिया है.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड में शामिल
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मिचेल किलिंगर, डेविड वार्नर और एरोन फिंच की बराबरी कर ली है. विराट कोहली समेत इन तीनों ने टी20 क्रिकेट में 8-8 शतक जड़े हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा टी20 क्रिकेट में शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 22 शतक लगाए हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम है जिन्होंने 9 टी20 शतक जड़े हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL Records: आईपीएल के प्लेऑफ में किस बल्लेबाज ने लगाया है शतक, देखें पूरी लिस्ट
IPL में 600 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली ने IPL 2023 में 600 रन का आंकड़ा पार कल लिया है. 600 रन का आंकड़ा आईपीएल में उन्होंने तीसरी बार पार किया है. हालांकि, इस मामले केएल राहुल सबसे आगे हैं. जिन्होंने चार बार आईपीएल में 600 रन का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावे डेविड वॉर्नर भी तीन बार और क्रिस गेल भी तीन बार 600 का आंकड़ा पार किया है. जबकि फॉफ डु प्लेसिस ने दो बार 600 का आंकड़ा पार किया है.
Batsmen with 600-plus runs IPL
4 – KL Rahul (2018, 2020, 2021, 2022)
3 – Virat Kohli (2013, 2016, 2023)
3 – David Warner (2016, 2017, 2019)
3 – Chris Gayle (2011, 2012, 2013)
2 – Faf du Plessis (2021, 2023)