IPL Records: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) विश्व स्तर पर सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी टी20 लीग है. आईपीएल में सभी टीमें संतुलित हैं और कोई भी टीम एक दूसरे को हरा सकती है. आईपीएल नॉकआउट में रन बनाने के लिए खिलाड़ी का मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है. एक बल्लेबाज के लिए नॉकआउट में रन बनाना और अपना संयम बनाए रखना कभी आसान नहीं होता. आईपीएल के नॉकआउट में शतक लगाना बहुत ही कम होता है. आज हम ऐसे ही बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के क्वालीफायर में शतक लगाया है. आइए एक नजर डालते हैं इस लिस्ट पर.

यह भी पढ़ें: Top 5 IPL Records: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने से लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

मुरली विजय

तमिलनाडु के बल्लेबाज मुरली विजय इंडियन प्रीमियर लीग के नॉकआउट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2012 के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली के टीम के खिलाफ 113 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी में 15 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

यह भी पढ़ें: Most Man of the Match in IPL: IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, देखें लिस्ट

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल 2014 के दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 58 गेंदों में 122 रनों की तूफानी पारी खेली थी. सहवाग ने अपने पारी में 12 चौके और आठ छक्के लगाकर किंग्स इलेवन पंजाब को 226 रनों तक पहुंचाया था.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें पुरी लिस्ट

रिद्धिमान साहा

रिद्धिमान साहा ने आईपीएल 2014 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए शतक बनाया था. साहा ने आईपीएल 2014 के फाइनल में 55 गेंदों में 115 रनों की शानदार पारी खेली थी. साहा 2 विकेट पर 30 रन के मुश्किल स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने मनन वोहरा के साथ शानदार साझेदारी की और पंजाब को 199 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था. इस पारी में साहा ने 10 चौके और 8 छक्के लगाए थे.

यह भी पढ़ें: IPL Records: इस खिलाड़ी ने बनाए हैं IPL में सबसे तेज 500 रन, देखें पूरी लिस्ट

शेन वॉटसन

इस लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन का है. वॉटसन ने वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 57 गेंदों में 117* रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे. इस मैच को चेन्नई ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में किस टीम ने पावरप्ले में बनाए हैं सबसे कम रन, देखें लिस्ट

रजत पाटीदार

रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 में ईडन गार्डन्स में एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 54 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी खेली थी. रजत ने इस शानदार पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे. इसके पारी की सबसे अच्छी बात यह थी कि पाटीदार एक अनकैप्ड खिलाड़ी थे.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में किन गेंदबाजों की एक पारी में हुई खूब कुटाई, देखें लिस्ट

जोस बटलर

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम जोस बटलर का आता है. बटलर ने आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में आरसीबी के खिलाफ 60 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए थे. बटलर ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए. बटलर ने उस सीजन में ऑरेंज कैप अपने नाम की थी.