गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए आईपीएल (IPL) मुकाबले में खुद को विवादित तरीके से आउट दिए जाने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर जमकर तोड़फोड़ की.

यह भी पढ़ें: कौन हैं निखत जरीन? इतिहास रचने वाली भारतीय बॉक्सर

बीसीसीआई (BCCI) को जब ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की हरकत का पता चला तो वह तुरंत एक्शन में आ गई. बीसीसीआई ने मैथ्यू वेड को ठंडा करने के लिए बड़ा एक्शन लिया.

बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने मैथ्यू वेड को आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल एक का अपराधी माना है. वहीं, बीसीसीआई ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैथ्यू वेड को फटकार भी लगाई है.

यह भी पढ़ें: कौन था Musa Yamak? लाइव मैच में हो गई बॉक्सर की मौत

बीसीसीआई (BCCI) की आईपीएल कमेटी के अनुसार, वेड ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल एक का अपराध और सजा को स्वीकार किया. आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है.

यह भी पढ़ें: मिल गया विराट कोहली का विकल्प, अब वो T20I से संन्यास ले सकते हैं

बयान में उल्लंघन का कोई कारण नहीं बताया गया, लेकिन वेड को एलबीडब्ल्यू (LBW) दिया जाना विवादास्पद था और यहां तक कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी उनके प्रति सहानुभूति जताई थी. वेड को यकीन था कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की गेंद ने उनके पैड पर लगने से पहले उनके बल्ले को छुआ था और इसलिए आउट दिए जाने के साथ ही उन्होंने डीआरएस का सहारा लिया.

अल्ट्राएज इसमें हालांकि ये स्पष्ट नहीं हुआ और तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बने रहने दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने ड्रेसिंग रूम में जाकर अपना गुस्सा दिखाया और जमकर तोड़फोड़ की.

यह भी पढ़ें: शिमरॉन हेटमायर कब लौटेंगे? CSK के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे या नहीं