बिग बैश लीग 2022-23 (BBL 2022-23) का पांचवा मुकाबला सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Sydney Thunder vs Adelaide Strikers) के बीच हुआ. ये मुकाबला सिडनी के सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम (Sydney Showground Stadium, Sydney) में खेला गया. थंडर और स्ट्राइकर्स के बीच ये मैच 16 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर शुरू हुआ था. इस मुकाबले को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 124 रनों के बड़े अंतर से जीता. सिडनी थंडर्स की इस मुकाबले में बहुत बुरी हालत हुई. पूरी टीम सिर्फ 15 रन पर ही निपट गई. सिडनी थंडर्स 5.5 ओवर्स में 10 विकेट खोकर सिर्फ 15 रन ही बना पाई.

यह भी पढ़ें: अजहर अली ने की टेस्ट मैच से संन्यास लेने की घोषणा, इंग्लैंड के खिलाफ होगा लास्ट मैच

इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड ने 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे. जवाब में सिडनी थंडर्स 5 ओवर्स में 10 विकेट खोकर सिर्फ 15 रन पर ही सिमट गई.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: टीम इंडिया ने इन 3 वजहों के चलते बांग्लादेश को नहीं दिया फॉलो-ऑन

एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे मैथ्यू शॉर्ट 11 बॉल पर सिर्फ 9 रन ही बना सके. इस दौरान उन्होंने एक चौका जड़ा. क्रिस लिन की बात करें तो उन्होंने 27 बॉल पर 36 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला. कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 24 बॉल पर 33 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े. इस तरह एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए. 

140 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उत्तरी सिडनी थंडर की तरफ से एलेक्स हेल्स, क्रिस ग्रीन, मैथ्यू गिलक्स, जेसन संघ, गुरिंदर संधू अपना खाता भी न खोल सके. सभी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. सिडनी की पारी बहुत निराशाजनक रही जिसके चलते पूरी टीम सिर्फ 15 रन पर ही निपट गई.

यह भी पढ़ें: Kane Williamson ने टेस्ट टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, जानें कौन बना न्यूजीलैंड का कप्तान

सिडनी थंडर स्क्वॉड

एलेक्स हेल्स, मैथ्यू गिलक्स (विकेटकीपर), रिले रोसौव, जेसन संघ (कप्तान), डेनियल सैम्स, एलेक्स रॉस, ओलिवर डेविस, क्रिस ग्रीन, गुरिंदर संधू, फजलहक फारूकी, ब्रेंडन डॉगगेट

एडिलेड स्ट्राइकर्स स्क्वॉड

जेक वेदराल्ड, मैथ्यू शॉर्ट, क्रिस लिन, एडम होज़, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, थॉमस केली, हैरी नीलसन (विकेटकीपर), राशिद खान, वेस आगर, हेनरी थॉर्नटन, पीटर सिडल (कप्तान)