Azhar Ali Retirement Test Match: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने साफ किया है कि वह इंग्लैंड (England) के खिलाफ अपने करियर का लास्ट टेस्ट मैच (Test Match) खेलेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजहर अली ने अभी तक 96 टेस्ट मैच खेले है.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के करियर को लेकर Rahul Dravid ने दिया बड़ा बयान

इस दौरान उन्होंने 42.49 के औसत से 7097 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक हैं. जिसमें अजहर अली का सबसे बढ़िया स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन-रात्रि मुकाबले में नाबाद 302 रन था. उनके नाम आठ विकेट भी है. इसके अलावा अजहर अली पाकिस्तान के लिए 53 वनडे और 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 1895 और 985 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: Harmanpreet kaur ने T20I क्रिकेट में किया सबसे बड़ा कारनामा, इस मामले में बनी नंबर वन प्लेयर

अजहर अली ने अपने करियर को लेकर बताया, ‘अपने देश के लिए सर्वोच्च स्तर पर खेलना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात है. यह तय करना कि संन्यास के बारे में किस दिन बोलना है अधिक मुश्किल होता है. लेकिन बहुत विचार-विमर्श करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का यह सही वक्त है.’

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू मैच में ठोका शतक, कर दिखाया पापा सचिन जैसा कारनामा

अजहर अली ने वर्ष 2016 से लेकर 2022 तक दो अलग-अलग कार्यकालों में 9 टेस्ट मुकाबलों में पाकिस्तान की कप्तानी की. पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जिताने के 1 वर्ष बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अजहर ने 2010 में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू किया था. अजहर अली ने दो दोहरे शतक भी बनाए. उन्होंने पहला दोहरा शतक वर्ष 2015 में लगाया. वहीं दूसरा शतक 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में नाबाद 205 रनों की पारी खेली.