भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने विराट कोहली के फॉर्म और करियर को लेकन अपना बयान दिया है.राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के खेल को लेकर बेहतरीन बात की है.उनके खेलने के तरीके और उनके शांत बल्ले को लेकर भी बात की है.

यह भी पढ़ेंः Kane Williamson ने टेस्ट टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, जानें कौन बना न्यूजीलैंड का कप्तान

राहुल द्रविड़ ने कहा है कि, विराट कोहली खेल की इतनी बेहतरीन समझ रखते हैं कि उन्हें कब आक्रामक होना है और कब खेल पर नियंत्रण करना है.द्रविड़ ने कोहली के इस बात से प्रभावित दिखे कि वह ट्रेनिंग के दौरान भी इस जज्बे को बरकरार रखते हैं. द्रविड़ ने BCCI की एक वीडियो में कहा, वह जानता है कि कब आक्रामक होना है और कब खेल पर नियंत्रण करना है, उन्हें देखना शानदार है और अगर वह पारी को बढ़ा सकते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा संकेत है.’ द्रविड़ ने कहा, ‘विराट का 50 ओवर के क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने जितने मैच खेले हैं, वह अद्भुत है.’

यह भी पढ़ेंः Harmanpreet kaur ने T20I क्रिकेट में किया सबसे बड़ा कारनामा, इस मामले में बनी नंबर वन प्लेयर

हेड कोच द्रविड़ ने आगे कहा, भले विराट फॉर्म में हो या नहीं लेकिन ट्रेनिंग के दौरान उनका जज्बा थोड़ा भी कम नहीं होता है, टीम के युवाओं को उनसे सीख लेनी चाहिए.वह लगातार कड़ी ट्रेनिग जारी रखते हैं.वह फॉर्म में है या नहीं, वह इसमें जरा भी बदलाव नहीं करते.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं अर्जुन तेंदुलकर? उम्र, लंबाई, रणजी टीम और आंकड़े जानें

बता दें, कोहली ने लंबे समय तक खराब फॉर्म के बाद इस साल के शुरू में UAE में एशिया कप के दौरान फॉर्म में वापसी की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में भी यही शानदार लय जारी रखी. पिछले हफ्ते पूर्व भारतीय कप्तान ने अपना 44वां वनडे शतक पूरा किया.