IND vs BAN 1st Test: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने फर्स्ट इनिंग में 404 रन ठोके. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और सिर्फ 150 रनों पर ही सिमट गई. बांग्लादेश के इतने कम स्कोर बनाने के बाद भारत के पास उसे फॉलो ऑन देने का अवसर था, लेकिन टीम ने दोबारा बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इसे लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर हर तरफ बहस छिड़ गई. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिरकार टीम इंडिया ने फॉलो ऑन क्यों नहीं दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: चटगांव में शुभमन गिल ने बांग्लादेश को रगड़ा, जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक

1. गेंदबाजों को मिला आराम

टीम इंडिया के फॉलो ऑन न देने के पीछे एक वजह गेंदबाजों को आराम देना भी हो सकती है. गेंदबाज लगातार डेढ़ दिन से गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में उनके चोटिल होने की संभावना ज्यादा रहती है.

यह भी पढ़ें: अजहर अली ने की टेस्ट मैच से संन्यास लेने की घोषणा, इंग्लैंड के खिलाफ होगा लास्ट मैच

2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में नहीं मिलेगा फायदा

टीम इंडिया फॉलो ऑन देकर बांग्लादेश को 254 रनों से पहले आउट करके इस मुकाबले को एक पारी से जीत सकती थी, लेकिन इससे भी भारत को प्वाइंट्स टेबल में कोई अलग फायदा नहीं मिलता. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के नियमोंकी मानें तो हर टीम को जीत के लिए 6 प्वाइंट मिलते हैं, चाहे वो एक पारी से जीते या फिर दोनों पारी खेलकर. ऐसे में अगर कोई स्पेशल प्वाइंट्स नहीं मिल रहे हैं तो टीम ने रिस्क लेना सही नहीं समझा.

यह भी पढ़ें: Kane Williamson ने टेस्ट टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, जानें कौन बना न्यूजीलैंड का कप्तान

3. बल्लेबाजों को लय में आने का मिला मौका

टीम इंडिया के फॉलो ऑन न देने के पीछे एक वजह बल्लेबाजों को पिच पर ज्यादा समय बिताने देना भी हो सकती है. पहली पारी में श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने तूफानी बल्लेबाजी की थी. वहीं, विराट कोहली, केएल राहुल समेत कई बल्लेबाज जल्दी पवेलियन चले गए थे. ऐसे में इस पारी के माध्यम से टीम ने उन्हें अपनी गलती सुधारने का अवसर दिया. टीम ने शानदार खेल दिखाकर 258 रन पर पारी घोषित कर दी.