Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में दो विकेट हासिल किये. इस मैच में डेरिल मिचेल काफी लंबी पारी खेल गए. उन्होंने 130 रनों की पारी खेली. ऐसे में उन्हें आउट करने के लिए भारतीय गेंदबाज काफी जद्दोजहद कर रहे थे. Kuldeep Yadav भी डेरिल मिचेल का विकेट लेने के लिए काफी प्रयास कर रहे थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी. अपने गेंदबाजी के दौरान कुलदीप ने डिरेल मिचेल को तेज गेंद फेंक दी.

दरअसल, कुलदीप ने अपने छठे ओवर और पारी की 33वें ओवर में तेज गेंद फेंक डाली. सामान्य तौर पर स्पिनर्स इतना तेज गेंद किसी स्पिनर्स को फेंकते नहीं देखा जाता है. लेकिन कुलदीप ने ये काफी तेज गेंद फेंकी.

यह भी पढ़ेंः Shubman Gill ने वनडे इंटरनेशनल में पूरे किये सबसे तेज 2000 रन, टॉप 5 में एक मात्र भारतीय क्रिकेटर

कुलदीप की तेज गेंद पर डेरिल को लगी चोट

कुलदीप यादवन ने छठे ओवर की चौथी गेंद 113.7 किलोमिटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. ये रफ्तार पार्ट टाइम मीडियम पेसर गेंदबाजों का होता है. लेकिन कुलदीप की तेज गेद देख डेरिल मिचेल हैरान रह गए. वह इस गेंद को खेल नहीं पाए और ये गेंद उनके बॉडी पर जा लगी. उन्हें हल्की चोट आई. वहीं, इस गेंद को देखकर कप्तान रोहित शर्मा को हंसी आ गई. वह समझ गए थे कि, कुलदीप ने तेज गेंद डाली है.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ेंः Mohammed Shami ने मौका मिलते ही बना डाला वनडे वर्ल्ड कप में बड़ा रिकॉर्ड, कुंबले को छोड़ा पीछे

वहीं, इस मुकाबले में कुलदीप ने 10 ओवर में 7.30 की इकॉनमी से 73 रन खर्च 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने कप्तान टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्ल को चलता किया. टूर्नामेंट में कुलदीप अब तक 5 मैचों में 29.62 की इकॉनमी से 8 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4.74 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 37.50 का रहा है.

न्यूजीलैंड ने भारत को 274 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 5 विकेट हासिल किये.