ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबले में दिल्ली ने जीत दर्ज कर ली है. दिल्ली कैपिटल्स ने मुकाबले को 44 रन से जीत लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता 19.4 ओवर में 171 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें: RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की बहन का निधन, IPL छोड़ लौटे घर

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था.

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन बनाए थे. दिल्ली की तरफ से धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 29 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के जड़े थे.

यह भी पढ़ें: राहुल तेवतिया ने जो किया वो MS Dhoni पहले कर चुके हैं, VIDEO देखिए

इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने 45 बॉल पर 61 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के जड़े. अक्षर पटेल 22 रन बनाकर आखिरी तक नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस तरह दिल्ली की टीम ने 215 रन बना डाले थे.

216 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स 19.4 ओवर में अपने 10 के 10 विकेट खो बैठी. कोलकाता सिर्फ 171 रन ही बना सकी और 44 रनों से मैच हार गई.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार के बाद रवींद्र जडेजा का फूटा गुस्सा, बताया आगे का प्लान

कोलकाता की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 33 बॉल पर 54 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान अय्यर ने 5 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, नीतीश राणा का प्रदर्शन भी अच्छा रहा. उन्होंने 20 बॉल पर 30 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के जड़े. बाकी खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके इसलिए कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा.

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंक के साथ पहले स्थान पर चल रही है. कोलकाता ने 5 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 4 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है और 4 अंक के साथ छठे नंबर पर काबिज है. कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. कुलदीप ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट झटके थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Maheesh Theekshana?

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रोवमेन पॉवेल, ऋषभ पंत (कप्तान), सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI

अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, सुनील नरेन, रसिक सलाम, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें: ‘टाइटंस को भूल जाइए, अगर तेवतिया टाइटैनिक पर होते तो वो भी नहीं डूबती’