पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच शनिवार को आईपीएल 2022 का 18वां मुकाबला खेला जा रहा था. इसी मैच के दौरान RCB और उसके उसके एक खिलाड़ी के लिए बुरी खबर सामने आई है. आरसीबी के स्टार फास्ट बॉलर हर्षल पटेल की बहन का निधन हो गया. खबर के बाद से ही हर्षल पटेल बायो-बबल से बाहर चले गए हैं. हर्षल पटेल ने बीच में ही टीम का साथ छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: राजस्थान-लखनऊ का आज होगा आमना सामना, देखें संभावित प्लेइंग 11

मैच के बाद वे अपने घर चले गए हैं. ये दर्दनाक घटना उस समय हुई, जब हर्षल पटेल मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल का मैच खेल रहे थे.

हर्षल पिछले कुछ सत्रों में आरसीबी के लिए स्टार परफॉर्मर रहे हैं और शनिवार रात टीम की मुंबई पर सात विकेट की जीत में उन्होंने 2 विकेट लिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, हर्षल पटेल ने बीच में ही टीम का साथ छोड़ दिया है और वे घर लौट गए हैं, यह साथ कुछ दिन के लिए छूटा है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार के बाद रवींद्र जडेजा का फूटा गुस्सा, बताया आगे का प्लान

वे फिर से टीम को जॉइन करेंगे. पटेल की बहन कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. हर्षल 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच से पहले टीम के साथ जुड़ने की संभावना है.

दरअसल, आरसीबी टीम ने अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को ही खेला है. इसमें विराट कोहली की आरसीबी टीम को 7 विकेट से जीत मिली. इसी मैच के हर्षल पटेल को भी खबर मिली कि उनकी बहन का निधन हो गया है. इस खबर को सुनते ही वह मैच के तुरंत बाद एक दिन के लिए अपने घर चले गए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि क्वारंटीन की वजह से उनको तीन दिन बायो-बबल से बाहर रहना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 MI vs RCB: सूर्या चमके, लेकिन अनुज रावत के तेज के आगे फीके पड़ गए

हर्षल पटेल हमेशा से ही आरसीबी के स्टार गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 4 मैच खेले, जिसमें 6 विकेट लिए हैं. जबकि पिछले सीजन में हर्षल पटेल ने 15 मैच खेले थे जिसमे 32 विकेट लिए थे और पर्पल कैप अपने नाम की थी.

यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: चेन्नई की लगातार चौथी हार, अभिषेक शर्मा रहे मैच के हीरो