Jasprit Bumrah included in ODI squad for Sri Lanka series; अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति (Team India Selectors) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah returns) को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज (IND vs SL ODI series) के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. 

यह भी पढ़ें: जयदेव उनादकट ने पहले ही ओवर में झटकी हैट्रिक, महज 39 रन देकर चटकाए 8 विकेट

जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से पीठ की चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर थे. वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर बैठे थे. पेसर रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे और अब उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने फिट घोषित कर दिया है. वह जल्द ही भारतीय वनडे टीम के साथ जुड़ेंगे. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL Squad: शिखर धवन का करियर खत्म? प्रदर्शन या कुछ और ही है वजह, जानें

श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड (India ODI squad for Sri Lanka series)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह. 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट कैसे हुआ? क्रिकेटर ने खुद बताई वजह

भारत बनाम श्रीलंका ODI सीरीज शेड्यूल (India vs Sri Lanka ODI series schedule)

पहला ODI- 10 जनवरी,  दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर, गुवाहाटी

दूसरा ODI- 12 जनवरी, दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर, कोलकाता

तीसरा ODI- 15 जनवरी, दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर, तिरुवनंतपुरम

यह भी पढ़ें: क्या ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज और IPL में खेल पाएंगे? जानें कब तक होगी उनकी वापसी

सितंबर 2022 में खेला था पिछला मैच

जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 25 सितंबर 2022 को खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए उस टी20 मैच में बुमराह ने 4 ओवर में बिना किसी सफलता के 50 रन खर्चे थे. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बुमराह की सेवाओं को बहुत मिस किया था.  

यह भी पढ़ें: शिखर धवन की बात मान लेते ऋषभ पंत, तो शायद ये भयावह हादसा न होता, देखें ये वायरल VIDEO

भारत के पास श्रीलंका ODI सीरीज के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह पहले से ही टीम में मौजूद हैं. सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से गुवाहाटी में होगी. ऑस्ट्रेलिया अगले महीने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत का दौरा करने वाली है. उससे पहले बुमराह की वापसी टीम इंडिया के लिए एक बहुत बढ़िया खबर है.