Shikhar Dhawan dropped; टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू हो रही ODI सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में नहीं चुना गया है. शिखर के टीम से बाहर होने पर फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि अब उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में सफर पूरा हो चुका है. शिखर के ऊपर ईशान किशन और शुभमन गिल को टीम में जगह दी गयी है. 

ईशान का दोहरा शतक सबसे बड़ी वजह

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज में पारी की शुरुआत की थी. 10 दिसंबर को चटग्राम में खेले गए तीसरे ODI में ईशान ने 131 गेंद में 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रन की पारी खेली थी. ये ODI क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक था. इसके उलट शिखर धवन ने तीन मैच की पूरी सीरीज में 18 रन बनाए थे. ऐसे में ईशान के मुकाबले धवन काफी पीछे छूट गए. दोहरे शतक के बाद ईशान को टीम से बाहर नहीं बैठाया जा सकता है. वह भी ऐसे खिलाड़ी के लिए जिसने पिछली 35 पारी से शतक नहीं लगाया हो. धवन लम्बे समय से इम्पैक्ट पारी नहीं खेल पाए हैं. 

यह भी पढ़ें: India squad for Sri Lanka series: हार्दिक पांड्या को T20I और रोहित शर्मा को ODI की कमान, देखें दोनों स्क्वॉड

शुभमन से रेस में काफी पीछे रह गए

पिछले छह महीने में शुभमन गिल और शिखर धवन ने न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज में ODI सीरीज में एक साथ ओपनिंग की है. नवम्बर में न्यूजीलैंड में खेली गई सीरीज में शुभमन गिल ने 54.00 की औसत और 83.72 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए. इसके जवाब में शिखर धवन ने 34.33 की औसत और 78.03 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए. 

यह भी पढ़ेंः AUS vs SA: डेविड वॉर्नर ने 100वें टेस्ट में ठोका शतक, ऐसा करने वाले सिर्फ 10वें क्रिकेटर

उससे पहले अगस्त में ज़िम्बाब्वे में खेली गई तीन मैच की ODI सीरीज में शुभमन गिल ने 122.50 की औसत और 120.69 की स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए. इसके जवाब में शिखर ने 77.00 की औसत और 76.24 के मामूली स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए.

इससे पहले जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की ODI सीरीज में शुभमन गिल ने 102.50 की औसत और 102.50 की स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए. इसके जवाब में धवन ने 56.00 की औसत और 82.35 की स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए. तीनों सीरीज में शिखर ने बहुत कम रन नहीं बनाएं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बेहद कम था. अगर वह खेलते हैं तो टीम पॉवरप्ले का फायदा नहीं उठा पाएगी. साथ ही इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के पॉवरगेम के सामने कहीं पीछे रह जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः PAK vs NZ: बाबर बने साल 2022 के ‘आजम’, जड़ा टेस्ट क्रिकेट में 9वां शतक, जो रूट को पछाड़ा

रोहित, विराट और धवन का साथ खेलना मुश्किल 

रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन तीनों ही अपनी पारी की शुरुआत में समय लेते हैं. ऐसे में तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया के टॉप-3 नहीं रह सकते हैं. पिछले दो-तीन सालों से इंग्लैंड ने ODI क्रिकेट को बहुत हद तक बदल दिया है. बाकी टीमें भी उनके सेट किए हुए टेमपलेट को अपना रही हैं. ऐसे में भारत भी टॉप-3 में एक आक्रामक खिलाड़ी चाहता है. ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ऐसे में वह साल 2023 में भारत में होने वाले ODI वर्ल्ड कप तक रोहित के ओपनिंग पार्टनर के रूप में नजर आ सकते हैं. अगर वह फ्लॉप रहते हैं तो शुभमन गिल को मौका मिल सकता है. 

शिखर धवन के ODI आंकड़े (Shikhar Dhawan ODI stats)

37 साल के शिखर धवन ने भारत के लिए 2010 में ODI डेब्यू किया था. इन 12 सालों में उन्होंने 167 मैचों में 44.11 की औसत और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6793 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 143 रन है. 

यह भी पढ़ें: पाक क्रिकेट खिलाड़ी Haris Rauf ने अपनी क्लासमेट से किया निकाह, जानें कौन हैं वो

भारत बनाम श्रीलंका ODI सीरीज शेड्यूल (India vs Sri Lanka ODI series schedule)

पहला ODI- 10 जनवरी,  दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर, गुवाहाटी

दूसरा ODI- 12 जनवरी, दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर, कोलकाता

तीसरा ODI- 15 जनवरी, दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर, तिरुवनंतपुरम

यह भी पढ़ें: RCB IPL 2023 Full Squad: मिनी ऑक्शन में RCB ने किसे-किसे खरीदा, फुल स्क्वॉड, संभावित प्लेइंग XI देखें

श्रीलंका सीरीज के लिए ODI टीम (India ODI squad for Sri Lanka series)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.