आयरलैंड ने न्यूजीलैंड (Ireland vs New Zealand) के खिलाफ खेली गई ODI सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है. आयरलैंड भले ही सीरीज का कोई भी मैच न जीत सकी हो लेकिन उसने तीनों ही मैच में न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दी है. 15 जुलाई को डबलिन में खेले गए तीसरे ODI मुकाबले में आयरलैंड ने 9 विकेट खोकर 359 रन बनाए, लेकिन महज एक रन से उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: सभी 16 क्रिकेट टीमों के नाम हुए फाइनल, जानें डिटेल्स

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. मार्टिन गप्टिल के शतक (126 गेंद में 115 रन) और हेनरी निकल्स के तेज तर्रार अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 360 रन बनाए. निकल्स ने 54 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 79 रन बनाए. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 30 गेंद में 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटिल ने दो विकेट चटकाए, लेकिन 10 ओवर में उन्होंने 84 रन खर्च डाले. 

यह भी पढ़ें: Ind vs Eng के बीच 3rd ODI शाम में नहीं दोपहर में खेला जाएगा, जानें टाइमिंग

361 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए आयरलैंड को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और उसने महज 7 रन के स्कोर पर कप्तान एंड्रयू बलबिरनी का विकेट गंवा दिया. 62 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा. हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर ने शतकीय पारियां खेलकर 179 रन की साझेदारी की. स्टर्लिंग ने 103 गेंद में 120 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 14 चौके जड़े. वहीं टेक्टर ने 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से 106 गेंद में 108 रन बनाए. दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और आयरलैंड ने 50 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट खोकर 359 रन बनाए.  

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बोले, ‘विराट को ड्रॉप करना BCCI के लिए मुश्किल’

 न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 4 और मिचेल सैंटनर ने तीन विकेट चटकाए. शतकवीर मार्टिन गप्टिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि न्यूजीलैंड के ही माइकल ब्रेसवेल को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज.  

ODI सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे मुकाबले में उसे 3 विकेट से शिकस्त मिली थी. इसके बाद 18 जुलाई से दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जायेगी.