आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों का फैसला हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए 14 टीमों ने पहले अपना स्थान बना लिया था. अब नीदरलैंड्स और जिंबाब्वे ने भी क्वालीफायर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी जगह पक्की कर ली है.

यह भी पढ़े: Ind vs Eng के बीच 3rd ODI शाम में नहीं दोपहर में खेला जाएगा, जानें टाइमिंग

जिंबाब्वे में खेले जा रहे इस क्वालिफायर टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मेजबान टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 27 रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे. जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 172 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 7 विकेट से रौंदा. पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिकी टीम सिर्फ 138 रन ही बना सकी. जवाब में नीदरलैंड्स ने एक ओवर बाकी रहते मुकाबला जीत लिया.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बोले, ‘विराट को ड्रॉप करना BCCI के लिए मुश्किल’

टी-20 वर्ल्ड कप की सभी 16 टीमें