भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेला जा रहा वनडे सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर आ चुका है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में तीसरा और आखिरी वनडे में दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत लगाएगी. जो टीम तीसरा वनडे जीतेगा सीरीज उनके नाम होगी. पहले वनडे में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं, दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 100 रन से मैच को जीता था.

यह भी पढ़ेंः इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बोले, ‘विराट को ड्रॉप करना BCCI के लिए मुश्किल’

टीम इंडिया ने जहां पहले वनडे में धांसू गेंदबाजी और बल्लेबाजी की थी. वहीं, दूसरे वनडे में गेंदबाजी कुछ ठीक रही लेकिन बल्लेबाजी पूरी तरह से धराशाही हो गई. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी बिलकुल नहीं दिखी. वहीं, विराट कोहली का फॉर्म एक बार फिर चर्चाओं में हैं. क्योंकि, उन्होने केवल 16 रन बनाए. वहीं, देखना होगा कि कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से बदलाव करेंगे.

यह भी पढ़ेंः जब विराट बना रहे हैं रोहित से ज्यादा रन, तो सवाल सिर्फ कोहली से ही क्यों

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे कब और कहां

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे 17 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाएगा. हालांकि, ये मुकाबला शाम में नहीं बल्कि दोपहर में खेला जाएगा. अब तक पहला वनडे और दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार शाम के 5.30 बजे शुरू हुआ था. लेकिन तीसरा और आखिरी वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर के 3.30 बजे शुरू होगा. वहीं, टॉस 3 बजे किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः जय शाह और सौरव गांगुली का कार्यकाल बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा BCCI

भारत और इंग्लैंड तीसरा वनडे को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. सोनी लिव (SonyLiv) पर इसे लाइव स्ट्रीम किया जायेगा. वहीं, Jio यूजर्स इस मैच को जियो टीवी पर मुफ्त में देख सकते हैं.