Saurashtra vs Rest of India, Irani Cup; मुंबई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का डॉमेस्टिक क्रिकेट में तूफानी सफर जारी है. उन्होंने अब ईरानी कप 2022 में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 125 रन बनाकर खेल रहे हैं. सरफराज ने महज 92 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद सरफराज खान 126 गेंद में 19 चौके और 2 छक्के की मदद से 125 रन बनाकर खेल रहे हैं.

सरफराज खान ने अपने पिछले मैच में दलीप ट्रॉफी के फाइनल में वेस्ट जोन के लिए दूसरी पारी में नाबाद 127 रन की पारी खेली थी. इससे पहले 2021-22 के रणजी ट्रॉफी में भी सरफराज शानदार फॉर्म में थे. रणजी ट्रॉफी के 87 साल के इतिहास में सरफराज खान तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने मात्र दो सीजन में 900 रनों का आंकड़ा पार किया था. उनसे पहले यह कारनामा अजय शर्मा (Ajay Sharma) और वसीम जाफर (Waseem Zafar) ने किया था. रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान जबरदस्त फॉर्म में थे. उन्होंने 34 पारियों में 8 बार 100 का आंकड़ा पार किया, जिसमें 7 बार वह 150 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं.

यह भी पढ़ें: INDW vs SLW: भारत ने जीता Asia Cup 2022 का पहला मैच, श्रीलंका को 41 रन से रौंदा

यहां देखें मैच का हाल

रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 4, उमरान मलिक और कुलदीप सेन ने तीन-तीन विकेट लेकर सौराष्ट्र को महज 98 रन पर ऑल आउट कर दिया. सौराष्ट्र के लिए सर्वाधिक रन धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने बनाए. उन्होंने 28 रन की पारी खेली. अर्पित वसाडवा ने 22 रन बनाए. इसके अलावा जयदेव उनादकट (12) और चेतन सकारिया (नाबाद 13) ही 10 रन का आंकड़ा पार कर सके.         

यह भी पढ़ें: T20I Rankings: सूर्यकुमार यादव नंबर एक के बेहद करीब, कोहली ने भी लगाई छलांग

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 10 ओवर में 23 रन खर्चे और 4 विकेट चटकाए. कुलदीप सेन ने 7 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि तीनों गेंदबाजों में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक ने 5.5 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. सौराष्ट्र के सबसे सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा महज एक रन बनाकर कुलदीप सेन की गेंद पर आउट हुए. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 Prize Money: 46 करोड़ रुपये है इनाम राशि, जानें किसे कितना मिलेगा

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 10 ओवर में 23 रन खर्चे और 4 विकेट चटकाए. कुलदीप सेन ने 7 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि तीनों गेंदबाजों में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक ने 5.5 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. सौराष्ट्र के सबसे सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा महज एक रन बनाकर कुलदीप सेन की गेंद पर आउट हुए. 

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? जानें सौरव गांगुली का जवाब

सौराष्ट्र के 98 रन के जवाब में रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने मैच के पहले दिन की समाप्ति तक 3 विकेट खोकर 205 रन बना लिए हैं. सरफराज खान ने महज 92 गेंदों में तूफानी शतकीय पारी खेली है. 18 रन के स्कोर पर अभिमन्यु ईश्वरन (0), मयंक अग्रवाल (11) और यश ढुल (5) के विकेट गंवाने के बाद कप्तान हनुमा विहारी और सरफराज खान ने नाबाद 187 रन की साझेदारी की है. सरफराज खान 126 गेंद में 19 चौके और 2 छक्के की मदद से 125 रन बनाकर खेल रहे हैं. हनुमा विहारी नाबाद 62 रन के स्कोर पर हैं.