Womens Asia Cup T20 2022 India Women vs Sri Lanka Women; भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज की तूफानी अर्धशतकीय पारी और स्पिनर दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत महिला एशिया कप टी20 के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका सभी विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी.  

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? जानें सौरव गांगुली का जवाब

भारतीय टीम के 151 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर हर्षिता मडावी ने 26 और हसीनी परेरा ने 30 रन की पारी खेली. बाकी कोई भी बल्लेबाज अहम पारी नहीं खेल सका. पूरी पारी 109 रन के स्कोर पर सिमट गई. दीप्ति शर्मा ने शुरूआती दो विकेट चटकाए. शर्मा ने दो विकेट चटकाने के अलावा एक रन आउट भी किया. पूजा वस्त्रकार ने दो विकेट लिए. डायलन हेमलता ने अंतिम में तीन विकेट चटकाए. राधा यादव को भी एक सफलता मिली. 

यह भी पढ़ें: T20I Rankings: सूर्यकुमार यादव नंबर एक के बेहद करीब, कोहली ने भी लगाई छलांग

श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारतीय टीम ने 23 रन के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर- स्मृति मंधाना (6 रन) और शेफाली वर्मा (10 रन) को खो दिया. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच 92 रन की साझेदारी हुई. जेमिमा ने महज 53 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 76 रन बनाए. ये जेमिमा के टी20 इंटरनेशनल करियर की अब तक की सबसे बड़ी पारी है. विपक्षी टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 Prize Money: 46 करोड़ रुपये है इनाम राशि, जानें किसे कितना मिलेगा

हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली. इसके अलावा डायलन हेमलता ने 10 गेंद में नाबाद 13, ऋचा घोष ने 6 गेंद में 9, पूजा वस्त्राकार ने दो गेंद में एक और दीप्ति शर्मा ने एक गेंद में नाबाद एक रन बनाया. श्रीलंका के लिए ओशाडी रानासिंघे ने तीन, जबकि कप्तान चमारी अट्टापट्टू और सुगंदिका कुमारी ने एक-एक विकेट चटकाया.