ICC Men’s T20I Player Rankings; भारत और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाजों ने टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में सुधार किया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बलबूते पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने रैंकिंग में अपनी बादशाहत को और मजबूर किया है. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने एक स्थान की छलांग लगाई है. 

यह भी पढ़ें: MS धोनी के बिस्किट और गौतम गंभीर के कुत्ते का नाम एक, ट्विटर पर भिड़े फैंस

रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैच की टी20 सीरीज के दूसरे, तीसरे और चौथे मुकाबले में नाबाद 88, 8 और 88 रन की पारी खेली है. इसके बलबूते उन्होंने अपनी करियर बेस्ट रेटिंग (861) हासिल की है. उनके प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान ने सीरीज का दूसरा और चौथा मुकाबला जीता है. सीरीज अभी 2-2 की बराबरी पर है और पांचवां टी20 28 सितंबर को खेला जाएगा.  

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और केएल राहुल में कौन है T20I का बेहतर ओपनर? देखें आंकड़े

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी एक स्थान का फायदा हुआ है. इसके चलते वह टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 36 गेंदों में 69 रन की पारी खेली थी. इसके चलते भारत ने 187 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया था और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया था. 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. इसके चलते वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरॉन फिंच को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और वह पांचवें स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 में 31 रन की पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें: कट्टरपंथियों के निशाने पर बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास, मिली धर्म परिवर्तन कराने की सलाह

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने सबसे लंबी छलांग लगाई है. वह 118 स्थानों की छलांग के साथ 29वें नंबर पर आ गए हैं. ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे, तीसरे और चौथे टी20 मुकाबले में 31, नाबाद 81 और 34 रन की पारी खेली है. 

T20I में टॉप-10 बल्लेबाज (T20I Batting Rankings)

1. मोहम्मद रिजवान (861)

2. सूर्यकुमार यादव (801)

3. बाबर आजम (799)

4. एडन मार्करम (792)

5. ऐरॉन फिंच (707)

6. डेविड मलान (689)

7. डेवोन कॉनवे  (683)

8. पथुम निशंका (677)

9. मोहम्मद वसीम (650)

10. रीजा हेंडरिक्स (628)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 13वें और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 15वें स्थान पर हैं. 

यह भी पढ़ें: मार्क वॉ ने चुने T20I के 5 बेस्ट क्रिकेटर, जसप्रीत बुमराह को दिया पहला नंबर

T20I में टॉप-10 गेंदबाज (T20I Bowling Rankings)

1. जॉस हेजलवुड (737)

2. तबरेज शम्सी (716)

3. आदिल रशीद (698)

4. राशिद खान (696)

5. वनिंदू हसरंगा (692)

6. एडम जैम्पा (691)

7. महीश थीकक्षणा (680)

8. मुजीब उर रहमान (677)

9. अकील होसेन (665)

10. भुवनेश्वर कुमार (658)

T20I ऑलराउंडर रैंकिंग 

ऑलराउंडर्स की बात करें तो अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी पहले स्थान पर हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड के मोईन अली तीसरे नंबर पर हैं. श्रीलंका के स्पिनर वनिंदू हसरंगा चौथे नंबर पर हैं और भारत के हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर हैं.