IPL 2023: आईपीएल टूर्नामेंट हमेशा से हाई वोल्टेज मैचों के लिए जाना जाता है. बड़े विवाद हमेशा से आईपीएल इतिहास का हिस्सा रहे हैं. फैंस ने ऐसी कई घटनाएं देखी भी हैं. इस समय लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच अनबन चर्चा में है. आज हम ऐसे ही कुछ विवादों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो काफी सुर्खियों में रह चुकी है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023:आईपीएल में नेट बॉलर्स को कितनी मिलती है फीस? जानकर रह जाएंगे आप हैरान

सोमवार 1 मई को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ की टीम को 18 रन से हरा दिया. इस मैच के बाद विराट कोहली और लखनऊ टीम के गेंदबाज नवीन उल हक एक बार फिर हाथ मिलाने के दौरान भिड़ गए. इस दौरान कोहली और गंभीर के बीच तीखी बहस भी हुई.

यह भी पढ़ेंः IPL Records: किस बल्लेबाज ने लगाया है आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाइयों में से एक मुंबई इंडियंस (MI) के हरभजन सिंह और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के श्रीसंत के बीच आईपीएल 2008 में हुई थी. इस घटना के बाद मुंबई इंडियंस ने मैच जीत लिया और श्रीसंत को रोते हुए देखा गया. हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा, जिसके कारण उन पर उस सीज़न के शेष समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन अब दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL Records: आईपीएल में किन गेंदबाजों की एक पारी में हुई खूब कुटाई, देखें लिस्ट

आईपीएल के इतिहास में एक और बड़ी लड़ाई  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मिचेल स्टार्क और मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड के बीच हुआ था. गेंदबाजी के लिए रन अप लेते समय स्टार्क बीच में ही रुक गए. इसके बाद स्टार्क ने फिर रन अप लिया तो बल्लेबाजी कर रहे पोलार्ड विकेट पर से हट गए. इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद पोलार्ड ने स्टार्क की तरफ बल्ला फेंक दिया. इसके बाद साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव किया.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में सबसे ज्यादा Duck Out होनेवाले खिलाड़ी, लिस्ट में धांकड़ प्लेयर

आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एरोन फिंच के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई थी. फिर गेंदबाजी के दौरान अश्विन ने गेंदबाजी करने के लिए रनअप लिया, लेकिन उन्होंने देखा कि फिंच पहले ही क्रीज छोड़ चुके थे. तभी अश्विन बीच में रुक गए और फिंच को वॉर्निंग दी. फिर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी.