IPL 2023 Records: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आयोजन इस समय काफी धूमधाम से किया जा रहा है. आईपीएल पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है. हर साल इस लीग में युवाओं का जोश देखने को मिलता है. आईपीएल 2023 में युवा खिलाड़ी अभी से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही कुछ उम्रदराज खिलाड़ी भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आइए जानते हैं आईपीएल 2023 के उन पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में जो अभी भी अपना कमाल खेल दिखाकर फैंस का दिल जीत रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में Power Play के दौरान सबसे ज्यादा Fifty मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

एमएस धोनी (41 साल 275 दिन): चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. धोनी ने गुजरात के खिलाफ मैच में सात गेंदों में 14 रन बनाए थे. फिर उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तीन गेंदों में 12 रन बनाए. धोनी आईपीएल के पहले सीजन से खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal IPL Records: इस आईपीएल चहल बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड, महज इतने कदम हैं दूर

अमित मिश्रा (40 साल 135 दिन): टीम इंडिया के पूर्व अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. अमित मिश्रा ने 23 रन देकर दो विकेट लिए. साथ ही राहुल त्रिपाठी का एक शानदार कैच भी लपका.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में टॉप 5 सबसे सफल हाईएस्ट रन चेज, देखें लिस्ट

फाफ डु प्लेसिस (38 साल 269 दिन): फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाल रहे हैं. डु प्लेसिस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 73 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. 38 साल के डु प्लेसिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 रन की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: IPL Records: IPL से इन खिलाड़ियों ने की सबसे ज्यादा कमाई, देखें लिस्ट

शिखर धवन (37 साल 124 दिन): पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने बताया है कि उनमें अभी 2-3 साल का क्रिकेट बाकी है. 37 साल के धवन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 40 रन की पारी खेली थी. फिर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में धवन ने सिर्फ 56 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: IPL Records: इस खिलाड़ी के नाम है IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

डेविड वॉर्नर (36 साल 163 दिन): ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. वार्नर ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में शानदार 56 रन बनाए. उसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 37 रन की पारी खेली थी.