IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग यानी की IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. आईपीएल के 16वें सीजन का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को काफी समय से हैं. आईपीएल शुरू होते ही 10 टीमों के बीच जंग शुरू हो जाएगी. जिसके बाद कई नए रिकॉर्ड बनेंगे तो कई पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के मैच आने से पहले ही रिकॉर्ड टूट गया है. इन दोनों टीमों के मैच के टिकट के दाम 42 हजार रुपये से भी ज्यादा तक पहुंच चुके हैं.

IPL 2023 में RCB vs CSK मैच देखने के लिए करना होगा मशक्कत

आपको बता दें, आईपीएल की सभी टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फैनबेस काफी मजबूत है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस बार इन टीमों का मैच देखने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी. क्योंकि टिकट के दाम काफी ज्यादा हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Most Sixes in IPL: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

17 अप्रैल को RCB और CSK में भिड़ंत होनेवाली है

आरसीबी ने हाल ही में अपने होम मैच के लिए टिकट बुकिंग शुरू की है जिसमें 17 अप्रैल को CSK और RCB की भिड़ंत होनी है. इस मैच के लिए सबसे सस्ते टिकट की प्राइस 2405 रुपये हैं. जबकि सबसे महंगे टिकट की प्राइस 42,350 रुपये है.

अगर हम सामान्य कैटेगरी की बात करें तो सबसे महंगा टिकट 3437 रुपये का है. जबकि स्पेशल कैटेगरी का सबसे सस्ता टिकट 4840 रुपये का है.

यह भी पढ़ें: IPL Ticket Booking: आईपीएल मैच के लिए कब कहां और कैसे करें टिकट बुकिंग

आपको बता दें, इस बार यह मुकाबला काफी खास है क्योंकि एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल टूर्नामेंट हो सकता है. और क्रिकेट प्रेमी विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच मैदान में जंग देखना चाहेंगे. जो क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी और कप्तान रह चुके हैं.