रविचंद्रन अश्विन और जोस बटलर के बीच विवाद सभी को याद होगा. साल 2019 के IPL सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मुकाबले में दोनों खिलाड़ी के बीच बहस शुरू हुई थी. उस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन के राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़ आउट करने के बाद एक विवाद और बहस शुरू हो गई थी. अब ठीक 3 साल बाद दोनों खिलाड़ी एक ही टीम में खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लखनऊ सुपरजायंट्स की बेस्ट प्लेइंग XI और फुल स्क्वॉड

आपको बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने अपनी रिटेंशन लिस्ट में जोस बटलर को शमिल किया था. वहीं मेगा ऑक्शन में टीम ने रविचंद्रन अश्विन को 5 करोड़ रुपये में अपने साथ किया था. इसके बाद दोनों खिलाड़ी अब एक ही टीम में आ गए हैं.

वहीं, अब राजस्थान रॉयल्स ने इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए उस विवाद को याद करते हुए सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों की एक साथ तस्वीर पोस्ट कर मजे लिए हैं. शेयर की गई तस्वीर में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से प्रैक्टिस सेशन के दौरान हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग XI और फुल स्क्वॉड

राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों के मजे लेते हुए यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बस इस तस्वीर को ऐसे ही यहीं छोड़ देंगे….’

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: जिस टीम में रहा ये खिलाड़ी वह बनी है चैंपियन, अबकी बार RCB में है

क्या था विवाद

दरअसल साल 2019 में IPL के एक मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए थे. और राजस्थान को 185 रनों का लक्ष्य दिया था. इस मैच में बटलर ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और उनकी 69 रनों की पारी की बदौलत राजस्थान मुकाबला जीतता हुआ दिख रहा था. लेकिन इस बीच अश्विन ने बटलर को मांकड आउट कर दिया जिसके बाद राजस्थान की पारी पूरी तरह से ढह गई. बटलर के विकेट के बाद राजस्थान की पारी 170 रनों पर खत्म हुई. इस मुकाबले के बाद काफी विवाद हुआ था और अश्विन पर सवाल भी खड़े हुए थे, लेकिन अश्विन अपने फैसले का हमेशा बचाव करते हुए दिखे. हालांकि ICC को भी हाल ही में मांकड़ को अनफेयल प्ले से रनआउट की श्रेणी में लाना पड़ा. 

यह भी पढ़ेंः इन प्लेयर्स को IPL Auction में किसी ने नहीं खरीदा, लेकिन फिर भी खेलेंगे