इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का आयोजन 26 मार्च से होने वाला है. आईपीएल का ये 15वां सीजन ख़ास है क्योंकि इस बार 8 की जगह 10 टीमें मैदान पर खेलती हुई नजर आएंगी. लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें पहली बार आईपीएल का हिस्सा होंगी. इसके अलावा इस सीजन से पहले होने मेगा ऑक्शन भी इसे ख़ास और रोमांचक बनाता है. इस साल कई बड़े-बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: जिस टीम में रहा ये खिलाड़ी वह बनी है चैंपियन, अबकी RCB में है

IPL शुरू होने से पहले कई खिलाड़ी चोट और अन्य कारणों से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीमों को खाली स्थान भरने के लिए आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना पड़ रहा है. आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं, जो आईपीएल ऑक्शन में न बिकने के बावजूद खेलते नजर आएंगे.

रहमानुल्लाह गुरबाज (गुजरात टाइटंस)

गुजरात टाइटंस ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को आईपीएल ऑक्शन में खरीदा था. लेकिन बायो-बबल की थकान का हवाला देते हुए उन्होंने आईपीएल 2022 से हटने का फैसला किया था. ऐसे में गुजरात टाइटन्स फ्रेंचाइजी ने रॉय की जगह अफगानिस्तान के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को अपने साथ जोड़ा. गुरबाज का आईपीएल नीलामी में बेस प्राइस 50 लाख रुपये था और वह अनसोल्ड रहे थे. अब वह उसी कीमत पर गुजरात के साथ जुड़ गए हैं. 

एरॉन फिंच (कोलकाता नाइट राइडर्स)

इंग्लैंड के और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने भी आईपीएल से नाम वापस ले लिया था. हेल्स के स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवर्स टीम के कप्तान एरॉन फिंच को अपनी टीम में शामिल किया. एरॉन फिंच 1.5 करोड़ रुपये की कीमत पर केकेआर में शामिल होंगे. एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

यह भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय लड़की से की सगाई, RCB का हो गया बड़ा नुकसान

ब्लेसिंग मुजरबानी (लखनऊ सुपर जायंट्स)

इंग्लैंड के एक और क्रिकेटर मार्क वुड भी आईपीएल से बाहर हो गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स में उनकी जगह जिम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) लेंगे. इससे पहले खबर आई थी कि मेंटर गौतम गंभीर रिप्लेसमेंट के तौर पर बांग्लादेश के बॉलर तस्कीन अहमद जोड़ना चाहते हैं. हालांकि बात नहीं बनी है.

यह भी पढ़ें: PAK vs AUS: आतंकियों की दो गोली खाकर भी जिंदा रहा था ये अंपायर, अब की वापसी