आईपीएल 2022 (IPL 2022) का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 20 करोड़ रुपये जबकि फाइनल में हारने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 13 करोड़ रुपये बतौर इनाम मिले हैं. अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस ने 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल फाइनल में 7 विकेट से हरा दिया.  

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Orange cap: विराट से पीछे रहे जॉस बटलर, लेकिन बना गए बड़ा रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को तीसरे स्थान पर रहने के लिए 7 करोड़ रुपये की इनाम राशि दी गई है. वहीं, चौथे नंबर पर रहने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6.50 करोड़ रुपये बतौर इनाम दिए गए.  

पर्पल कैप (Purple cap winner prize money) और ऑरेंज कैप (Orange cap winner prize money) जीतने वाले खिलाड़ियों को भी मोटी रकम इनाम में मिली है. दोनों ही खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये इनाम राशि के रूप में दिए गए हैं. ऑरेंज कैप राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर की मिली, जिन्होंने 17 मैच में 863 रन बनाए. 27 विकेट झटककर राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया. इमर्जिंग प्लेयर के लिए 20 लाख रुपये का नाम रखा गया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 fastest ball: सीजन के 5 सबसे तेज गेंदबाज, पहले पर लॉकी फर्ग्यूसन

बता दें कि आईपीएल 2021 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स को इनाम में 20 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं, रनरअप कोलकाता नाइट राइडर्स को इनाम में 12.5 करोड़ रुपये मिले थे. पहले सीजन आईपीएल 2008 की बात करें तो विजेता टीम को 4.8 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी. फाइनल में हारने वाली टीम को 2.4 करोड़ और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो और टीमों को 1.2 करोड़ रुपये मिले थे. 

यह भी पढ़ें: Womens T20 Challenge Final: वेलोसिटी को हराकर सुपरनोवा तीसरी बार बनी चैंपियंस