वुमेंस टी20 चैलेंज (Womens T20 Challenge) का फाइनल मैच  सुपरनोवा (SNO) और वेलोसिटी (VEL) के बीच रोमांचक रहा. टॉस जीतकर वेलोसिटी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन शायद ये फैसला गलत साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवा ने वेलोसिटी को 166 रन का लक्ष्य दिया. वेलोसिटी की ओर से जीत की पूरी कोशिश की गई लेकिन आखिर में 4 रन से मैच हार गई. वेलोसिटी 161 रन ही बना सकीं. इसके साथ ही सुपरनोवा एक बार फिर वुमेंस टी20 चैलेंज का खिताब अपने नाम कर लिया. सुपरनोवा ने ये खिताब तीसरी बार जीत लिया है. फाइनल मैच में सुपरनोवा की ओर से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों काफी अच्छी थी. जबकि वेलोसिटी के बल्लेबाजी कमजोर रही.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Lara, जोस बटलर को बताया अपना दूसरा पति!

वेलोसिटी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनिंग करने आईं शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया दोनों जल्दी ही पवेलियन लौट गए. शेफाली ने 15 रन और यास्तिका ने 13 रन बनाएं. वहीं, किरण नवगिरे गोल्डन डक हुईं. इसके बाद नत्थकन चैंथम 6 रन बनाकर पवेलिनय लौट गईं. हालांकि, लोरा वोल्वार्ड्ट ने आखिर तक पारी को संभाले रखा और 40 गेंद में नाबाद 65 रनों की तेज पारी खेली. हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं.

वहीं, कप्तान दिप्ती शर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हो गई. स्नेह राणा ने 15 रन, राधा यादव गोल्डन डक, केट क्रॉस 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सिमरन बहादुर ने 10 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए. आखिर में 1 गेंद में 6 रन चाहिए थे. लेकिन वेलोसिटी चूक गई.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: IPL सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, विराट कोहली को शख्स ने किया परेशान

सुपरनोवा की ओर से अलाना किंग ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और सर्वाधिक 3 विकेट लिये. वहीं, सोफी एक्लेस्टोन और डिएंड्रा डॉटिन ने 2-2 विकेट चटकाये. जबकि पूजा वस्त्राकर ने भी 1 विकेट लिये.

सुपरनोवा की टीम ने अच्छी शुरुआत की. ओपनिंग करने आई प्रिया पुनिया ने 29 गेंदों में 28 रन की पारी खेली. वहीं, उनके साथ आईं डिएंड्रा डॉटिन ने जबदस्त पारी खेली. उन्होंने 44 गेंद में 62 रन बनाए हालांकि, दिप्ती शर्मा ने उन्हें बोल्ड कर दिया. डॉटिन ने अपनी पारी में 4 छक्के और 1 चौके लगाए. वहीं, हरमनप्रीत ने भी 29 गेदों में 43 रन की तेज पारी खेली. उन्होंने 3 छक्के और 1 चौके लगाए. हालांकि, इसके बाद तेजी से विकेट गिरे.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 Prize Money: आईपीएल विनर पर होगी धनवर्षा, जानें किसे क्या मिलेगा

पूजा वस्त्राकर ने 5 रन, सोफी एक्लेस्टोन ने 2 रन और सुने लुस ने 3 रन, हरलीन देओल ने 7 रन बनाया. वहीं, अलाना किंग ने नाबाद 6 रन बनाए. और टीम का स्कोर 165 पहुंचा.

वेलोसिटी के गेंदबाजों को आखिरी में ज्यादा सफलता मिली. लेकिन शुरुआती मैच में विकेट नहीं मिले. केट क्रास, राधा यादव और कप्तान दिप्ती शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाये. वहीं, अयाबोंगा खाका को 1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ेंः एक IPL सीजन में 973 रन के ‘विराट’ रिकॉर्ड से कितनी दूर जॉस बटलर?