राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ नाबाद 106 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बटलर ने 824 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने एक सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) के सर्वाधिक 4 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. आइए जानते हैं कि विराट कोहली के एक IPL सीजन में 973 रन के रिकॉर्ड (Most runs in an IPL season) को तोड़ने के लिए जॉस बटलर को और कितने रन चाहिए? 

यह भी पढ़ें: हारने के बावजूद RCB पर हुई धनवर्षा, जानें कितना Prize Money मिला

जॉस बटलर ने आईपीएल 2022 के 16 मैच में 58.86 की औसत और 151.47 की स्ट्राइक रेट से 824 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. बटलर ने इस सीजन सर्वाधिक 45 छक्के और सर्वाधिक 78 चौके लगाए हैं. हालांकि, बटलर अभी भी विराट कोहली के एक सीजन में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए हैं. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: IPL सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, विराट कोहली को शख्स ने किया परेशान

विराट कोहली के एक सीजन में 973 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जॉस बटलर को 29 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले में 149 रन की जरूरत होगी. बता दें कि विराट ने आईपीएल 2016 के 16 मैच में 81.08 की औसत और 152.03 की स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाये थे. विराट के बल्ले से तब 7 अर्धशतकीय और 4 शतकीय पारियां निकली थीं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: पूरे टूर्नामेंट बटलर के सिर सजा रहा ऑरेंज कैप,अब कोई दावेदार नहीं

हालांकि, ये तो तय हो गया है कि जॉस बटलर ही इस सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर रहेंगे. दूसरे नंबर पर चल रहे केएल राहुल टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल ने 15 मैच में 616 रन बनाये हैं.    

अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस और 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के बीच 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 8 बजे से खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.    

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Lara, जोस बटलर को बताया अपना दूसरा पति!