राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे. वह विराट कोहली (Virat Kohli) के 2016 में बनाए गए 973 रन से 110 रन पीछे रह गए. बटलर ने आईपीएल 2022 में 863 रन बनाए हैं. हालांकि, बटलर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 fastest ball: सीजन के 5 सबसे तेज गेंदबाज, पहले पर लॉकी फर्ग्यूसन

जॉस बटलर ने एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर को पछाड़ दिया है. अब वह इस लिस्ट में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं. आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में बटलर ने 39 रन की पारी खेलकर वॉर्नर को पीछे छोड़ा. एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- 

1. विराट कोहली (RCB) 2016 में 973 रन 

2. जॉस बटलर (RR) 2022 में 863 रन 

3. डेविड वॉर्नर (SRH) 2016 में 848 रन 

4. केन विलियमसन (SRH) 2018 में 735 रन 

5. क्रिस गेल (RCB) 2012 में 733 रन 

यह भी पढ़ें: Womens T20 Challenge Final: वेलोसिटी को हराकर सुपरनोवा तीसरी बार बनी चैंपियंस

जॉस बटलर ने आईपीएल 2022 के 17 मैच में 57.53 की औसत और 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. बटलर ने इस सीजन सर्वाधिक 45 छक्के और सर्वाधिक 83 चौके लगाए हैं. 

विराट कोहली के एक सीजन में 973 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जॉस बटलर को 29 मई को हुए फाइनल मुकाबले में 149 रन की जरूरत थी. लेकिन वह 39 रन ही बना सके. बता दें कि विराट ने आईपीएल 2016 के 16 मैच में 81.08 की औसत और 152.03 की स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाये थे. विराट के बल्ले से तब 7 अर्धशतकीय और 4 शतकीय पारियां निकली थीं. 

हालांकि, जॉस बटलर आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप जीतने में कामयाब रहे. दूसरे नंबर पर रहे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 15 मैच में 616 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Prize Money: आईपीएल विनर पर होगी धनवर्षा, जानें किसे क्या मिलेगा