इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 31 मार्च तक 7 मैच खेले जा चुके हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर  जायंट्स ने दो-दो मैच खेल लिए हैं, जबकि बाकी सभी टीमों ने सिर्फ एक-एक मैच ही खेले हैं. इस सीजन में सर्वाधिक रन (Orange Cap) बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में अभी एक बल्लेबाज RCB का, एक बल्लेबाज मुंबई इंडियंस का, दो बल्लेबाज LSG के और एक बल्लेबाज CSK का शामिल है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आयुष बडोनी ने CSK फैन पर उतार दिया गुस्सा! देखें VIDEO

आइए देख लेते हैं टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

1. फाफ डु प्लेसिस (Orange Cap Holder)

IPL 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं. उन्होंने दो मैच में 46.50 की औसत और 152.46 की स्ट्राइक के साथ 83 रन बनाए हैं. उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके भी जड़े हैं.  

2. ईशान किशन 

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन ने अब तक एक मैच में 168.75 की शानदार स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए हैं. उनकी इस पारी में 11 चौके और दो छक्के देखने को मिले थे. 

यह भी पढ़ें: जडेजा-धोनी के एक निर्णय ने किया CSK का बेड़ा गर्क, मिली लगातार दूसरी हार

3. रॉबिन उथप्पा 

इस लिस्ट में तीसरा नाम चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर रॉबिन उथप्पा का है. उथप्पा ने 2 मैच में 39.00 की औसत और 162.50 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं. वो अब तक 10 चौके और तीन छक्के जड़ चुके हैं. 

4. आयुष बडोनी

लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बडोनी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. आयुष का ये पहला आईपीएल सीजन है. दिल्ली के बल्लेबाज आयुष ने अब तक दो मैच में 146.00 की स्ट्रीक रेट और 73 की औसत से 73 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक 5 छक्के और 4 चौके लगाए हैं. 

5. क्विंटन डि कॉक 

क्विंटन डि कॉक ने अब तक 2 मैच में 34.00 की औसत और 125.93 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए हैं. वह अब तक 10 चौके लगा चुके हैं, जबकि उनके बल्ले से अबतक एक भी चौका नहीं निकला है. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: IPL में लौट आया ये धाकड़ बल्लेबाज, जानिए किस टीम की हो गई मौज