आयुष बडोनी (Ayush Badoni) भारतीय क्रिकेट में नया उभरता हुआ नाम है. 22 साल के इस लड़के ने अभी तक सिर्फ 7 टी20 मुकाबले खेले हैं और इसमें से दो मैच आईपीएल के. इसके अलावा बडोनी ने कोई फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मैच अभी तक नहीं खेला है. लेकिन बडोनी ने जो पिछले दो आईपीएल मैच में किया है वह किसी अजूबे से कम नहीं है. दिल्ली के क्रिकेटर बडोनी को आईपीएल में लॉन्च का श्रेय सब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर को दे रहे हैं.   

बडोनी ने अब तक क्या किया है 

बडोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए अब तक दो मैच खेले हैं और इन दो मैचों में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है. बडोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में जब टीम ने 29 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, तब बडोनी ने 41 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली थी. हालांकि, इस मैच में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था. गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बडोनी की पारी काम आई और टीम ने जीत दर्ज की. जब लखनऊ को CSK के खिलाफ हर ओवर में 12 से अधिक रन की जरूरत थी, ऐसे में बडोनी ने 9 गेंद में दो छक्के की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेलकर लखनऊ को जीत दिलाई. 

यह भी पढ़ें: जडेजा-धोनी के एक निर्णय ने किया CSK का बेड़ा गर्क, मिली लगातार दूसरी हार

बडोनी का छक्का CSK फैन के सिर पर लगा

लखनऊ को जीत लिए आखिरी दो ओवर में 34 रन की दरकार थी और शिवम दूबे 19वां ओवर लेकर आए. बडोनी ने पहली ही गेंद को बैठकर स्वीप कर दिया, जो सीधे हवाई रास्ते से होते हुए CSK फैन के सिर पर जा लगी. पीली जर्सी पहनी CSK फैन को ये दर्द तब और ज्यादा लगा होगा जब बडोनी ने आखिरी ओवर में एक और छक्का जड़ा और 210 रन बनाने के बावजूद CSK मैच हार गई. 19वें ओवर में शिवम दूबे ने 25 रन लुटाए.  

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने रॉबिन उथप्पा के अर्धशतक और शिवम दुबे के 49 रन की बदौलत 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे.  211 रन के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को कप्तान केएल राहुल (40) और क्विंटन डि कॉक (61) ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी, आखिरी में जब विकेट गिरे तो एविन लुईस ने 23 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 55 रन बनाकर टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत दिला दी. उसने 4 गेंद शेष रहते 211 रन बनाते हुए मैच जीता. आयुष 9 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: एमएस धोनी ने छोटी पारी में की धमाकेदार बल्लेबाजी, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

ये टूर्नामेंट के दो मैच में लखनऊ की पहली जीत थी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की दो मैच में दूसरी हार. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: IPL में लौट आया ये धाकड़ बल्लेबाज, जानिए किस टीम की हो गई मौज